(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
क्या कूड़ा बेचने पर मिलता है पैसा? इस महिला ने कूड़ा बेचकर कमाया लाखों रुपये
आज के वक्त शायद ही कोई ऐसा इंसान होगा, जिसके घर से कूड़ा नहीं निकलता होगा. लेकिन क्या आपने सोचा है कि कोई इंसान कूड़ा बेचकर लाखों रुपये कमा सकता है. अमेरिका की महिला ने इसको सच किया है.
कूड़ा हर घर से निकलता है. आसान भाषा में कहा जाए तो जहां भी इंसान रहता है, वहां से कूड़ा निकलता ही है. लेकिन क्या आपने सोचा है कि कोई इंसान कूड़ा बेचकर लाखों रुपये कमा सकता है. जी हां, आज हम आपको एक ऐसी महिला के बारे में बताने वाले हैं, जिसने कूड़ा बेचकर लाखों रुपये कमाया है. जानिए आखिर इस महिला ने कैसे कूड़ा से बनाया लाखों रुपये.
कूड़ा
आज के वक्त दुनियाभर में कचरा एक वैश्विक समस्या है. इससे निपटने के लिए हर देश अपने स्तर पर काम कर रहा है. लेकिन क्या आपने सोचा है कि आप जो भी सामान घरों से बाहर फेंकते हैं, उन सामान की कीमत लाखों रुपये हो सकती है. आज हम आपको एक ऐसी महिला के बारे में बताने वाले हैं, जिसने सिर्फ कूड़ा बेचकर लाखों रुपये कमाया है.
अमेरिका की महिला ने कमाया लाखों
बता दें कि अमेरिका के टेक्सास की रहने वाली एक महिला ने कूड़ा बेचकर लाखों रुपये कमाया है. जानकारी के मुताबिक 34 साल की टिफनी बटलर कूड़ा बेचकर लाखों रुपये कमा रही हैं, वह इस काम को अपना पेशा मानती हैं और अब तक इसके जरिए 66 लाख रुपये से अधिक की कमाई कर चुकी हैं.
कैसे करती हैं कमाई
टिफनी ने बताया कि वह हर सुबह घर से निकलती हैं और सीधे कचरे के डिब्बों को खंगालती हैं. वह कूड़े के ढेर में से बिकने लायक चीजों को जमा करती हैं और उन्हें ऑनलाइन बेचती हैं. टिफनी हफ्ते में कम से कम 2 से 3 दिन कूड़ा बटोरती हैं और उसे बेचकर लाखों रुपये कमाती हैं. बता दें कि पश्चिमी देशों में इस प्रक्रिया को 'डम्प्स्टर डाइविंग' कहा जाता है.
ऑनलाइन वीडियो बनाती
टिफनी 'dumpsterdivingmama' नाम का एक टिक-टॉक अकाउंट चलाती हैं, जिसपर वह कूड़े में से चीजें ढूंढने के वीडियो साझा करती हैं. अपने सबसे हालिया वीडियो में टिफनी ने दिखाया कि उन्हें कूड़ेदान में न्यू बैलेंस कंपनी के 9 स्नीकर्स, पानी की बोतलें, टी-शर्ट और मोजे मिले थे. उन्होंने बताया कि कूड़े में फेंकी गई सभी वस्तुएं बिल्कुल नई थीं, जिन पर कीमत के टैग लगे हुए थे. टिफनी बताती हैं कि दुकानदार कई बार नई और कीमती चीजों को कूड़े में फेक देते हैं, जिन्हें वह जमा करके बेचती हैं.।
बता दें कि अमेरिका के सभी 50 राज्यों में डंपस्टर डाइविंग वैध है. हालांकि, अगर आप किसी निजी संपत्ति पर अतिक्रमण करते हैं या कूड़ेदान का ताला तोड़ते हैं तो यह अवैध हो सकता है.
ये भी पढ़ें: संस्कृत में छपने वाले पहले अखबार का क्या नाम, जानिए कैसे हुई थी इसकी शुरूआत