सावधान! फोन कवर के पीछे कहीं आप भी तो नहीं रखते 50, 100 या 500 रुपये का नोट?
नोट कागज के बने होते हैं और इसमें कई तरह के केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है. ऐसे में जब फोन हीट होता है और नोट की वजह से हीट रिलीज नहीं हो पाती तो उसमें आग लग सकती है.
भारत में इन दिनों आप देखेंगे तो ज्यादातर लोगों के फोन कवर के पीछे 10,20,50,100,500 का नोट दिख जाएगा. लोगों को लगता है कि फोन के पीछे ये पैसे पड़े रहेगे तो कभी इमरजेंसी के वक्त काम आएंगे. हालांकि, इस बीच वो ये भूल जाते हैं कि ऐसा करना उनके लिए कितना खतरनाक हो सकता है. सबसे बड़ी बात की अगर एक गलती हुई तो सिर्फ इस नोट की वजह से आपकी जान भी चली जाएगी. चलिए आपको बताते हैं कि आखिर फोन के पीछे कवर में नोट रखना क्यों घातक है.
हीट रिलीज़ नहीं हो पाती
फोन जब आप ज्यादा इस्तेमाल करते हैं तो आपने ध्यान दिया होगा कि वह गर्म हो जाता है. जैसे ही फोन गर्म होता है फोन का बैक साइड जलने लगता है. ऐसे में अगर आपने अपने फोन कवर के पीछे नोट रखा है तो फोन का हीट रिलीज़ नहीं हो पाता और इसकी वजह से वो ब्लास्ट हो सकता है. यही वजह है कि एक्सपर्ट्स कहते हैं कि फोन में ज्यादा टाइट कवर नहीं लगाना चाहिए, क्योंकि इसकी वजह से भी फोन ब्लास्ट हो सकता है.
नोट के केमिकल भी होते हैं जानलेवा
नोट कागज के बने होते हैं और इसमें कई तरह के केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है. ऐसे में जब फोन हीट होता है और नोट की वजह से हीट रिलीज नहीं हो पाती तो उसमें आग लग सकती है. नोट में मौजूद केमिकल की वजह से ये आग और भी बढ़ सकती है. ऐसे में आपको हम यही सलाह देंगे कि गलती से भी फोन कवर के पीछे किसी तरह का नोट ना रखे. और फोन का कवर भी बहुत सोच समझ कर लगाएं, क्योंकि अगर कवर टाइट हुआ तो फोन ब्लास्ट हो सकता है.
ये भी पढ़ें: विकसित देश का मतलब क्या होता है, भारत ऐसा क्या करेगा कि विकासशील से विकसित देशों की लिस्ट में शामिल हो जाएगा