भारत के सबसे ऊंचे तिरंगे के बारे में कितना जानते हैं? पाकिस्तान में देता है दिखाई
Indian Flag: भारत का झंडा हमेशा ऊंचा रहता है, लेकिन आपसे कोई यह सवाल पूछ ले कि सबसे ऊंचा झंडा कितना उपर है तो आप क्या जवाब देंगे. आज हम आपको इसके बारे में बताने वाले हैं.
Indian Flag: भारत के पास आज के समय में दुनिया में सबसे अधिक जनसंख्या है. बेहतर टेक्नोलॉजी है. विश्व की सबसे बड़ी सेना में से एक आर्मी है. हर मोर्चे पर देश का नाम गर्व से दुनिया ले रही है. आज भारत सरकार के हिस्से एक और बड़ी अपलब्धि हासिल हो गई है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने पंजाब के अमृतसर में भारत-पाक अटारी सीमा पर 418 फीट के देश के सबसे ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज का उद्घाटन किया. यह पाकिस्तान से सीधे दिखाई देगा. पाकिस्तान के पास ऐसी उपलब्धि नहीं है ना ही भारत जितना ऊंचाई पर उनका झंडा है.
इस जगह पर है स्थित
नितिन गडकरी ने कहा कि यह मेरे जीवन का स्वर्णिम दिन है. मैं पहली बार अटारी-वाघा सीमा पर आया हूं. एनएचएआई ने यहां सबसे ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज लगाया है. यह एक ऐसी जगह है जो आपको प्रेरित करती है. आपके अंदर देशभक्ति जगाती है. मैंने जीवन में बहुत सी चीजें की हैं- सुरंगें, पुल लेकिन यह सबसे आश्चर्यजनक है. मैं खुश हूं और उन जवानों को धन्यवाद देता हूं जो हमारी सीमाओं की रक्षा कर रहे हैं.
भारत के पास है ये उपलब्धि
आज के समय में भारत की उपलब्धि की बात की जाए तो दुनिया का पांचवा सबसे बड़ा हाइवे भारत के पास है, जिसकी शुरुआत पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी वाजपेयी जी ने की थी. उस स्वर्णिम चतुर्भूज योजना को 2012 में पूरा कर लिया गया था. आज के समय में नितिन गडकरी सड़क के क्षेत्र में तेजी से काम कर रहे हैं. उनकी कोशिश देश को एक नई राह दिखाने की है. आज हर रोज नए रिकॉर्ड भारत के नाम जुड़ रहे हैं. वह खेल से लेकर अर्थव्यवस्था की पटरी पर दौड़ रही देश की जीडीपी ही क्यों ना हो.
ये भी पढ़ें: वर्चुअल और रियल गोल्ड में क्या होता है अंतर? जानें किसे खरीदना है फायदेमंद