दुनिया के सबसे बड़े राजमार्ग के बारे में कितना जानते हैं? एक तो भारत के इस शहर से निकलता है
World's Largest Highway: दुनिया में सबसे लंबा राजमार्ग कहां है? अगर आपसे कोई यह सवाल पूछ ले तो आप शायद सोच में पड़ जाएंगे आज हम आपको इसके बारे में बताएंगे.
World's Largest Highway: जब आप काम से और जीवन से बोर होने लगते हैं तो आपका मन कई बार एक लंबी यात्रा पर जाने का करता है और यात्राएं अगर आप सड़क से करें तो और आकर्षक हो जाती है. अच्छी सड़क यात्रा का मुख्य आकर्षण है. खास करके तब जब कभी न ख़त्म होने वाली सड़कों पर आप गाड़ी चला रहे हो. COVID-19 महामारी के कारण कई लोगों को अपनी सड़क यात्राओं पर विराम लगाना पड़ा था, लेकिन अब सब चीजें पहले की जैसी वापस से होने लगी है. लोग यात्रा करने लगे हैं. क्या आपको पता है कि दुनिया की सबसे लंबी सड़क कहां की है. किस देश के पास विश्व का सबसे बड़ा राजमार्ग है.
अमेरिका में है सबसे बड़ा हाईवे
उत्तरी अमेरिका को दक्षिण अमेरिका से 48,000 किलोमीटर जोड़ने वाला पैन अमेरिकन राजमार्ग दुनिया का सबसे लंबा राजमार्ग है. दूसरे नंबर पर हाईवे 1 है, जो ऑस्ट्रेलिया में 9,009 मील (14,500 किमी) का है. तीसरे नंबर पर ट्रांस-साइबेरियन हाईवे 6,800 मील यानी 11,000 किमी लंबा है. चौथे नंबर पर कनाडा का ट्रांस-कनाडा हाईवे आता है, जिसकी दूरी 4,860 मील (7,821 किमी) है. फिर एशियाई हाईवे 5 10,380 किमी (6,450 मील) तथा स्वर्णिम चतुर्भुज हाईवे नेटवर्क (इंडिया), जिसकी दूरी 10,000 किमी (6,200 मील) है.
भारत के पास दुनिया की बेस्ट सड़क?
भारत का स्वर्णिम चतुर्भुज हाईवे नेटवर्क 3,600 मील के लूप में दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता शहरों को जोड़ता है. यह प्रोजेक्ट 2012 में समाप्त हुआ था. यह दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी की शुरू की गई देश की सबसे बड़ी राजमार्ग परियोजना है. तब वह देश के पीएम हुआ करते थे.
ये भी पढ़ें: Mother Of All Bombs: अमेरिका के पास है मदर ऑफ ऑल बम, खुफिया सुरंगों को भी कर देता है तबाह