रोल्स रॉयज (Rolls-Royce) ये नाम सुनते ही हर किसी के मन में सबसे महंगी कार की तस्वीर आ जाती है. इस कार को खरीदना हर किसी का सपना होता है. उच्च गुणवत्ता की प्रतिष्ठित लग्जरी ऑटोमोबाइल ब्रांड होने से इस कार की कीमत इतनी होती है कि एक आम इंसान तो इसे खरीदनेे के महज सपने ही देख सकता है.
इसका सबसे सस्ते मॉडल की कीमत 6.95 करोड़ से शुरू होती है. जिसके रेट मॉडल की च्वॉइस के साथ बढ़तेे जाते हैं. ऐसे में क्या आप जानते हैं कि जिसने इस कार को एक बार खरीद लिया उसे इसका ऑयल चेंज करवाने में कितना खर्च आता है. यदि नहींं तो चलिए जान लेते हैं.
राल्स रॉयज में ऑयल चेंज करवाने में कितना खर्च आता है?
यदि आप राल्स रॉयज में ऑयल चेंज करवानेे के लिए गए हैं तो आपको इसमें 600 डॉलर यानी 50 हजार रुपए से 2,500 डॉलर यानी लगभग 2 लाख 8 हजार रुपए तक खर्च करने पड़ सकते हैं. भई ये तो हुई राल्स रॉयज की बात, लेकिन आप आर राल्स रॉयज में ऑयल चेंज करवाना चाहते हैं और सालाना उसके रखरखाव का खर्च जानना चाहतेे हैं तो आपको इसपर साढ़े तीन सेे साढ़े चार लाख रुपए तक खर्च करने पड़ सकते हैं.
इतनी महंगी क्यों होती है राल्स रॉयज?
रॉल्स रॉयज के इतने महंगे होने के पीछे की सबसे बड़ी वजह इस गाड़ी का कस्टमाइजेशन है. इस बा ब्रांड अपने कस्टमर्स को गाड़ी में कस्टमाइजेशन की सुविधा देता है. साफ शब्दों में कहें तो यदि आप ये गाड़ी खरीदना चाहते हैं तो आप इसमें कलर, टायर, सीट, डैशबोर्ड या फिर आप जो चाहें वो अपने मन से लगवा सकते है. यहां तक की रॉल्स रॉयज अपने कस्टमर्स को एक्सटीरियर और इंटीरियर में भी बदलाव कराने की पूरी सुविधा देता है. आपको जानकर हैरानी होगी कि ये ब्रांड अपने कस्टमर्स को 44 हजार कलर ऑप्शन्स भी देता है.
यह भी पढ़ें: यहां गेहूं के बीज से पता चलता था कोई महिला प्रेग्नेंट है या नहीं? जानिए क्या था प्रोसेस