जब भी आप किसी दुकानदार से सामान खरीदते हैं तो वो उस समान की कीमत में से अपना एक हिस्सा रख लेता है. यानी सामान बेचकर अच्छी कमाई कर लेता है, चाहे वो किसी भी चीज की दुकान हो. ऐसी ही कुछ कहानी मोबाइल के दुकानदार के साथ भी है. जब एक मोबाइल फोन का दुकानदार कोई मोबाइल बेचता है तो उसे एक मोबाइल बेचने पर एक लिमिट में फायदा होता है. आपको लगता होगा कि एक फोन को बेचने में दुकानदार को काफी फायदा होता होगा, लेकिन ऐसा नहीं है. तो आज जानने की कोशिश करते हैं कि आखिर जब एक दुकानदार के एक फोन की बिक्री होती है तो कितने रुपये की कमाई होती है.


किस आधार पर तय होती है कमाई?


दरअसल, किसी भी मोबाइल के दुकानदार को होने वाली कमाई कई चीजों पर निर्भर करती है. एक मोबाइल पर मिलने वाला कमीशन उस मोबाइल की कंपनी, उसके मॉडल और दुकान के टाइप पर निर्भर करता है. अगर कोई दुकानदार किसी कंपनी की एजेंसी ले लेता है तो उसका प्रॉफिट मार्जिन अलग हो सकता है. वहीं, छोटे दुकानदार के लिए प्रॉफिट मार्जिन अलग हो सकता है. इसलिए हर एक फोन, दुकान के हिसाब से यह तय होता है कि एक फोन पर कितना पैसा बचेगा. 


कितनी होती है कमाई?


पहले तो आपको बता दें कि यह क्लियर नहीं कहा जा सकता है कि एक मोबाइल पर कितने रुपये बचते हैं. लेकिन, जब हमने कई दुकानदारों से प्रॉफिट मार्जिन के बारे में जाना तो उन्होंने बताया कि जब वे 10 हजार रुपये का कोई एक बेचते हैं तो उन्हें 400-500 रुपये बच पाते हैं और अगर फोन महंगा होता है तो मुनाफे में बढ़ोतरी हो जाती है. लेकिन, 20 हजार के फोन में 800 से 1000 रुपये तक की कमाई हो सकती है. तो कहा जा सकता है कि फोन पर दुकानदार को 5 फीसदी तक की कमाई होती है.


ये भी पढ़ें: क्या सही में गोवा में बियर पानी के भाव मिलती है? पढ़िए वहां के रेट में क्या है फर्क?