क्या आपको पता है सपने देखते समय आपकी आंखें हिलती हैं, जानिए ऐसा क्यों होता है?
सैन फ्रांसिस्को की यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया के वैज्ञानिकों ने चूहों पर एक रिसर्च किया और उन्होंने पाया कि जब वह सोते समय सपना देखते हैं तब उनकी आंखों की पुतलियों के पीछे मूवमेंट होती है.
सपना हर इंसान दिखता है... कोई आंखें खोल कर देखता है तो कोई सोते हुए देखता है. कई बार जानवर भी सोते समय सपना देखते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि जब आप सोते समय जब सपना देख रहे होते हैं तब आपकी आंखें पूरी तरह से सक्रिय होती हैं. दरअसल, जब भी हम सपने में होते हैं और कुछ देख रहे होते हैं तो हमें लगता है कि हम उसे हकीकत में जी रहे हैं. सपने में अगर हमें चोट लगे तो वह भी हमें महसूस होती है, चलिए जानते हैं कि आखिर ऐसा क्यों होता है. क्यों सपना देखते समय जब पूरा शरीर सो रहा होता है तो हमारी आंखें सक्रिय रहती हैं.
रिसर्च में क्या पता लगा
सैन फ्रांसिस्को की यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया के वैज्ञानिकों ने चूहों पर एक रिसर्च किया और उन्होंने पाया कि जब वह सोते समय सपना देखते हैं तब उनकी आंखों की पुतलियों के पीछे मूवमेंट होती है. दरअसल, वैज्ञानिकों ने चूहों में एक अन्वेषण मशीन लगाया और उनकी तंत्रिका गतिविधियों को रिकॉर्ड किया, जब वह जाग रहे थे. इसी के साथ जब चूहे सो गए तब भी वैज्ञानिकों द्वारा लगाए गए सेंसर सब कुछ रिकॉर्ड कर रहे थे और इसी दौरान शोधकर्ताओं को पता चला कि सोते वक्त जब चूहे कोई सपना देख रहे होते हैं तो उनकी आंखों के अंदर एक तरह का संचलन चल रहा होता है. उन्होंने अनुमान लगाया है कि इंसानों के साथ भी बिल्कुल ऐसा ही होता है.
सिर्फ सपना देखते समय ही ऐसा नहीं होता
वैज्ञानिकों का मानना है कि आंखों के अंदर तीव्र संचलन सिर्फ सपना देखते समय ही नहीं होता. कई बार जब आप सपना नहीं देख रहे होते हैं तब भी ऐसा होता है. खासतौर से ऐसा उन लोगों के साथ होता है जो लोग दिमागी रूप से कल्पना करने की स्थिति में नहीं होते हैं. इसके साथ ही छोटे बच्चों के साथ भी ऐसा ही होता है, यहां छोटे बच्चों से तात्पर्य है शिशु... जो बहुत ही नन्हें हैं. उनके अंदर अभी कल्पना करने की शक्ति नहीं होती इसलिए उनकी आंखों में भी ये चीजें देखी गई हैं.
ये भी पढ़ें: ये गलतियां की तो हवाई सफर करने पर लग जायेगा बैन...जानिए क्या कहती है DGCA की गाइडलाइन