Bats: हर रोज रात को आप चमगादड़ को आसमान में उड़ते हुए देख सकते हैं. पुराने खंडहर में, बिजली के केबल पर या फिर पेड़ो पर उल्टे लटके हुए ये आपको मिल जाएंगे. ज्यादातर लोग चमगादड़ से नफरत करते हैं, वो इसे देखकर डर जाते हैं और वो इनसे दूर ही रहना चाहते हैं. काले से रंग का और भयानक सा दिखने वाला ये जीव किसी को क्यों ही पसंद आएगा. इससे हम इंसानों को क्या ही फायदा होगा? लेकिन, क्या आप जानते हैं यह इंसानों के लिए बड़े काम के होते हैं? अब आप सोच रहे होंगे कि ये किस काम के हो सकते हैं. आइए जानते हैं.


चमगादड़ में फायदे


बेंगलुरु के भारतीय विज्ञान संस्थान (IISC) के सेंटर फॉर इकोलॉजिकल साइंसेस में प्रोफेसर रोहिणी बालकृष्णन के नेतृत्व में एक खोज की गई. जिसमें पाया गया कि चमगादड़ मादा ​टिड्डियों का सबसे ज्यादा शिकार करते हैं. जिससे काफी फायदा होता है. यह तो आप जानते ही होंगे कि ​टिड्डियों से खेतों में खड़ी फसल को कितना ज्यादा खतरा होता है. ​टिड्डियों के एक दल में लाखों सदस्य होते हैं. ऐसे में यह दल जिस भी खेत पर बैठ जाता है, कुछ ही घंटों में पूरी की पूरी फसल चट कर जाता है और खेत में खड़ी पूरी फसल बर्बाद हो जाती है. 


टिड्डियां का करते हैं शिकार


​टिड्डियों का जीवनकाल 3 से 5 महीने का होता है. मादा टिड्डी एक बार में करीब 80 अंडों के 2 से 3 समूह देती है. इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इनकी जनसंख्या कितनी तेजी से बढ़ती है. चमगादड़ भी इतनी ही तेजी के साथ मादा टिड्डियों का शिकार करते हैं. इस तरह पर्यावरण में ​टिड्डियों की जनसंख्या नियंत्रित रहती है. जिस खेत के आसपास चमगादड़ रहते हैं, टिड्डी का दल उस खेत पर हमला नहीं करता है और अगर कभी करता भी है तो चमगादड़ उन्हे अपना शिकार बना लेते हैं. इस तरह इस बदसूरत से जीव से इंसानों का बहुत फायदा होता है. 


यह भी पढ़ें - ये है दुनिया का सबसे अनोखा और तेज तोता...कीमत सुन कर उड़ जाएंगे आपके होश