(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
क्या आप जानते हैं मौत के बाद भी इंसान मार सकता है डकार, ये है वजह
जिंदा इंसान को डकार मारते तो आपने कई बार देखा होगा, शायद आप भी मारते होंगे. लेकिन मरने के बाद भी इंसान डकार मार सकता है, क्या यह आप जानते हैं.
इंसान की मौत दुनिया के कुछ सबसे अजीबो गरीब रहस्यों में से एक है. इसकी सबसे बड़ी और चौंकाने वाली बात यह है कि किसी को नहीं पता होता है कि उसकी मौत कब होने वाली है. कल तक आपके सामने जो इंसान चल फिर रहा था, हंस बोल रहा था देखते ही देखते अचानक से वो मुर्दा हो जाता है. मरने के बाद शरीर के भीतर कई बदलाव होते हैं, इसके साथ ही कई ऐसी चीजें भी होती हैं, जिनके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे. आपने यह तो जरूर सुना होगा कि मरने के बाद भी इंसानों के नाखून और बाल बढ़ते हैं. लेकिन क्या आपने यह सुना है कि इंसान मरने के बाद भी डकार मार सकता है.
मरने के बाद कैसे डकार मार सकता है इंसान
जिंदा इंसान को डकार मारते तो आपने कई बार देखा होगा, शायद आप भी मारते होंगे. लेकिन मरने के बाद भी इंसान डकार मार सकता है, क्या यह आप जानते हैं. दरअसल, जैसे ही इंसान की मौत होती है शरीर के अंदर मौजूद तमाम तरह के गैस शरीर से बाहर निकलने लगते हैं. इन गैसों के निकलते वक्त आवाज होती है. जब गैस मुंह से निकलती है तो उसे डकार कहते हैं और वहीं जो गैस गुदाद्वार से बाहर निकलती है उसे फार्ट कहते हैं.
झुर्रियां तक गायब हो जाती हैं
मरने के बाद इंसानी शरीर के साथ कई अलग-अलग चीजें होती हैं. जिन चेहरे की झुर्रियों को लेकर जिंदा रहते हुए आप इतने परेशान रहते हैं, मरने के बाद यह खुद-ब-खुद खत्म हो जाती हैं और चेहरे की स्किन टाइट हो जाती है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि मृत्यु के कुछ घंटे बाद ही शरीर अकड़ने लगता है. वैज्ञानिक कहते हैं कि ऐसा इसलिए होता है क्योंकि शरीर के अंदर Adenosine Triphosphate तेजी से गिरने लगता है.
लाश से बदबू क्यों आती है
लाश से आने वाली दुर्गंध किसी को भी बेचैन कर सकती है. यह इतनी तेज होती है कि इसके आसपास खड़े होना भी मुमकिन नहीं होता. यही वजह है कि जब इंसान की मौत हो जाती है तो उसे बर्फ की सिल्ली पर रखा जाता है, ताकि डेड बॉडी में सड़न ना पैदा हो. दरअसल, जैसे ही इंसान की मौत होती है उसके शरीर का पूरा इकोसिस्टम काम करना बंद कर देता है. इसके साथ ही मर रही शरीर की कोशिकाओं से अजीब से दुर्गंध निकलने लगती है.
ये भी पढ़ें: पृथ्वी कुछ देर तक घूमना बंद कर दे तो क्या होगा? धरती पर कुछ ऐसा होगा नजारा