जब भी देश के पीएम विदेश जाते हैं तो कहां रहते हैं? जिन होटल में रहते हैं, वो कितने महंगे होते हैं?
Prime Minister Foreign Tour: कभी आपने सोचा है कि जब भारत के प्रधानमंत्री विदेश जाते हैं तो वे कहां रहते हैं और उनके रहने का इंतजाम कहां किया जाता है.
हर देश, अन्य मुल्कों के साथ अच्छे संबंध स्थापित करने की कोशिश करता है ताकि जरुरत के वक्त सभी देश एक साथ खड़े रहें. आपसी संबंधों में सुधार करने के लिए राष्ट्राध्यक्ष एक दूसरे देशों का दौरा भी करते हैं. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी समय समय पर एक-दूसरे देश का दौरा करते हैं. आप खबरों में देखते ही होंगे कि जब प्रधानमंत्री दूसरे देश में जाते हैं तो किस तरह उनका स्वागत होता है और वो वहां किन समझौतों पर साइन करते हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं प्रधानमंत्री दूसरे देशों में जाते हैं तो वहां वो रहते क्या हैं?
तो आज हम आपको बताते हैं कि जब पीएम देश से बाहर जाते है तो कहां रहते हैं और उनके रहने की व्यवस्था किस तरह की जाती है. जानते हैं पीएम के विदेशी दौरे से जुड़ी खास बातें...
कहां रहते हैं प्रधानमंत्री?
बता दें कि विदेशी दौरों के दौरान, किसी देश के प्रधान मंत्री आमतौर पर आधिकारिक आवासों जैसे सरकारी गेस्ट हाउस, सरकार के अधीन आने वाले होटल या मेजबान देश के प्रमुख के निवास स्थान पर रहते हैं. अक्सर गणमान्य अतिथियों की व्यवस्था उस देश के सबसे महंगे होटलों में से एक में की जाती है. रहने की व्यवस्था के साथ उनकी सिक्योरिटी पर खास ध्यान दिया जाता है और ऐसी ही जगह का चयन किया जाता है, जहां किसी भी देश के अतिथि को सुनिश्चित किया जा सके.
जैसे जब भी भारत के प्रधानमंत्री संयुक्त राष्ट्र के सेशन के लिए विदेश जाते हैं तो अक्सर न्यूयॉर्क पैलेस होटल में ठहरते हैं. पीएम नरेंद्र मोदी भी अक्सर वहां ही ठहरते हैं. कुछ साल पहले इस जगह में बदलाव होने की भी बात कही गई थी.
सुरक्षा का होता है खास ध्यान?
अतिथि प्रधान मंत्री की सुरक्षा और आराम सुनिश्चित करने के लिए आम तौर पर आवास मेजबान देश द्वारा प्रदान किया जाता है. हालांकि, कई देश के राष्ट्राध्यक्ष अपनी सिक्योरिटी साथ ही लेकर चलते हैं और उनकी सिक्योरिटी ही उनका ध्यान रखती है. कुछ साल पहले जब पीएम मोदी इजरायल गए थे तब वे जेरुसलेम के किंग डेविड होटल में रुके थे. इस होटल के लिए कहा जाता है कि वो दुनिया की टॉप सबसे सिक्योर जगहों में से एक है. कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, इस होटल में पीएम मोदी रुके थे तो उसका एक रात का खर्चा करीब 1 करोड़ रुपये था. इसके साथ ही इस होटल से सभी गेस्ट को हटा दिया गया था.
यह भी पढ़ें- एक ऐसी नदी जिसके पानी को छूने से भी डरते हैं लोग, ये विदेश में नहीं, भारत के इस राज्य में है...