बिहार, एमपी या फिर यूपी... भारत के किस राज्य में हैं सबसे ज्यादा जिले?
भारत क्षेत्रफल की दृष्टि से दुनिया का 7वां सबसेै बड़ा देश है. जिसमें 28 राज्य और 8 केंद्र शासित प्रदेश हैं, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि भारत में सबसे ज्यादा जिले किस राज्य में है.
भारत का सबसे बड़ा राज्य क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान माना जाता है. वहीं जनसंंख्या की दृष्टि से देखें तो ये तमगा उत्तरप्रदेश को जाता है. हालांकि क्या कभी आपने सोचा है कि आखिर भारत का वो कौनसा राज्य होगा जिसमें सबसे ज्यादा जिले होंगे और आखिर उस राज्य में जिले कितने होंगे. यदि नहीं तो चलिए आज जान लेते हैं.
इस राज्य में हैं सबसे ज्यादा जिले
भारत का सबसे ज्यादा जिले वाला राज्य उत्तरप्रदेश है. क्षेत्रफल की दृष्टि से 2,40,928 वर्ग किलोमीटर में फैले उत्तरप्रदेश में कुल 75 जिले हैं. जो देश के किसी भी राज्य में मौजूद जिलों में सबसे ज्यादा हैं. इन जिलों को 18 मंडलों में बांटा गया है. इसने साथ ही प्रदेश में 17 नगर निगम, 822 सामुदायिक विकास खंड और 350 तहसील हैं. उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े जिले की बात करें तो वो लखीमपुर खीरी है, जो लगभग 10.1 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है. लखीमपुर खीरी पड़ोसी देश नेपाल से सीमा शेयर करता है, जहां गोमती, शारदा, कथना जैसी नदियां बहती हैं. तो वहीं सबसे छोटा जिला हापुड़ है.
ये दूसरा सबसे ज्यादा जिले वाला राज्य
वहींं भारत का दूसरा सबसे ज्यादा जिले वाला राज्य मध्यप्रदेश है. वहीं क्षेत्रफल की दृष्टि से देखें तब भी मध्यप्रदेेश का नाम दूसरे सबसे बड़े राज्य के रूप में सामने आता है. मध्यप्रदेश में कुल 52 जिले हैं. जिसका सबसे बड़ा जिला छिंदवाड़ा है.
इस राज्य का नाम तीसरे नंंबर पर
वहीं सबसे ज्यादा जिलों वाले राज्य में तीसरे नंबर पर बिहार का नाम आता है. इस राज्य में कुल 38 जिले हैं. वहींं यहां 101 अनुमंडल और 534 सीडी ब्लॉक हैं. बिहार के सबसे बड़े जिले की बात करें तो वो पटना है. पटना बिहार की राजधानी तो है ही साथ ही अन्य चीजों के लिए भी बेहद खास है.
यह भी पढ़ें: मैं तो बाइक ही बेचने जा रहा, मैं इस मुल्क का नहीं हूं, हेलमेट ना पहनने पर ऐसे गजब के बहाने बनाते हैं पाकिस्तानी