Cat Chase Rat : आपने बिल्ली और चूहे को हमेशा लड़ते हुए देखा होगा. बिल्ली और चूहे की दुश्मनी की कई कहानियां भी हैं. हमें भी ये ही सिखाया जाता है कि चूहे और बिल्ली में दुश्मनी होती है. लेकिन कभी आपने सोचा है कि आखिर बिल्ली और चूहे की इतनी दुश्मनी क्यों है और किस वजह से दोनों एक दूसरे के दुश्मन है. तो आज आपको बताते हैं कि बिल्ली और चूहे की दुश्मनी के पीछे की क्या कहानी है. 


दरअसल, बिल्ली और चूहे की दुश्मनी के पीछे चीन की एक कहानी बताई जाती है. यह कहानी भारत की नहीं, बल्कि चीन की है. लेकिन भले ही कहानी चीन की हो पर बिल्ली और चूहे की दुश्मनी हर जगह देखने को मिलती है. तो क्या है पूरी कहानी आइए सुनते है.


दुश्मनी की यह है बड़ी वजह 


आपको बता दें कि हजारों साल पहले चीन के एक सम्राट ने 12 साल का राशि चक्र बनाने के लिए जानवरों की एक दौड़ करवाई. वहीं, दौड़ में जितने वाले जानवरों के नाम से 12 साल का राशि चक्र बनाया जाना था. हर जानवर के नाम पर एक साल का नाम रखा जाना था. चीन के सम्राट ने दौड़ के लिए सभी जानवरों को आमंत्रित किया.


रेस में बिल्ली और चूहे भी शामिल थे


बिल्ली और चूहे को भी इस रेस मे भाग लेना था, लेकिन दोनों सुबह देरी से उठते थे. वहीं बिल्ली और चूहे को यह डर भी था कहीं दोनों दौड़ में शामिल होने से रह न जाए. इसलिए उन्होंने अपने दोस्त बैल से कहा कि वो उन दोनों को सही समय पर जगा दे. बैल सही समय पर दोनों को जगाने पहुंच गया. हालांकि वो दोनों जाग नहीं पाए और बैल उन्हें पीठ पर बैठाकर ले गया.


कहा जाता है कि रास्ते में चूहे ने बिल्ली को धक्का दे दिया और नदी में गिरा दिया. फिर चूहे ने बैल को पीछे छोड़ते हुए ये रेस जीत ली. माना जाता है कि 12 साल का चीनी राशि चक्र चूहे से शुरू होता है. उसके बाद बैल,बाघ आते है.इसके बाद कर्म से खरगोश, अजगर, सांप, घोड़ा, बकरी, बंदर, मुर्गा, कुत्ता और सूअर का नंबर आता है.


बिल्ली को राशि चक्र में नाम न मिलने की वजह से काफी अफसोस हुआ. तब से वह चूहे की दुश्मन हो गई, बिल्ली थोड़ा सर्तक हो जाती है तो राशि चक्र में सबसे पहले नंबर पर होती. कहा जाता है बिल्लियां अपने अपमान का बदला लेने के लिए चूहों का पीछा करती है.


यह भी पढ़ें : चिप्स के पैकेट और कोल्ड ड्रिंक की बोतल में गैस तो होती है...पता है वो कौनसी गैस होती है?