भारतीय सेना के अगले आर्मी चीफ लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी होंगे. वह इस पोस्ट पर जनरल मनोज पांडे की जगह लेंगे. बता दें कि पिछले महीने मई में रिटायर होने वाले जनरल मनोज पांडे को रिटायरमेंट से छह दिन पहले एक महीने का एक्सटेंशन मिला था. लेकिन अब उनके एक्सटेंशन खत्म होने से पहले रक्षा मंत्रालय ने नए आर्मी चीफ लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी के नाम की घोषणा कर दी है. लेकिन सवाल ये है कि आर्मी में भर्ती की तरह क्या आर्मी चीफ बनने वाले अफसर के लिए भी कोई ट्रेनिंग होती है. आज हम आपको इसके बारे में बताएंगे. 


आर्मी चीफ


रक्षा मंत्रालय के मुताबिक सरकार ने वर्तमान में उपसेना प्रमुख के रूप में कार्यरत लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी को 30 जून से अगले सेना प्रमुख के रूप में नियुक्त किया है. जनरल मनोज पांडे के एक्सटेंशन खत्म होने के साथ जनरल उपेंद्र द्विवेदी पदभार ग्रहण कर लेंगे. लेकिन क्या जनरल उपेंद्र को पदभार संभालने के बाद कोई ट्रेनिंग लेना पड़ेगा? जानिए आखिर आर्मी चीफ को रक्षा मंत्रालय कैसे नियुक्त करता है. 


आर्मी चीफ का चुनाव


जानकारी के मुताबिक रक्षा मंत्रालय सीनियॉरिटी को प्रमुखता देते हुए आर्मी चीफ को नियुक्त करते हैं. हालांकि इसका फैसला अप्‍वाइंटमेंट्स कमेटी ऑफ द कैबिनेट (एसीसी) करती हैं. इस एसीसी में प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और रक्षा मंत्री शामिल होते हैं. आर्मी चीफ को नियुक्त करने की प्रकिया करीब 4-5 महीने पहले शुरू हो जाती है. लेकिन इसकी सूचना गोपनीय रखी जाती है. नियुक्ति से पहले रक्षा मंत्रालय की ओर से लेफ्टिनेंट जनरल के प्रोफेशनल प्रोफाइल मंगवाए जाते हैं. इस डेटा में उनकी उपब्धियों के अलावा उनके ऑपरेशनल अनुभव को भी शामिल किया जाता है. वहीं इसके बाद डेटा को मंत्रालय और रक्षा मंत्री की ओर एसीसी के पास विचार और चयन के मकसद के लिए भेजा जाता है. इसके लिए ऑफिसर का शारीरिक और मानसिक तौर से पूरी तरह फिट होना जरूरी है. वहीं अगर कोई सीनियर अधिकारी अगर आर्मी चीफ के लिए पात्र होता है, लेकिन वो शारीरिक फीट नहीं होता है, तो उनको वरीयता नहीं दी जाती है.


आर्मी चीफ की ट्रेनिंग 


आर्मी चीफ की नियुक्ति उनके पुराने ऑपरेशन और अनुभवों के आधार पर होता है. जानकारी के मुताबिक आर्मी चीफ बनने के बाद कोई ट्रेनिंग नहीं होती है. हालांकि उनके कार्यशैली में बदलाव जरूर आ जाता है. देश में किसी भी आपात स्थिति में आर्मी चीफ के फैसले का बड़ा महत्व होता है, इस दौरान उनके पुराने अनुभव और ऑपरेशन काम आते हैं. 


ये भी पढ़ें: Rajya Sabha: राज्यसभा का असली नाम क्या है, आम भाषा में उसे इस्तेमाल क्यों नहीं किया जाता?