मानसून के समय घरों में गंदा पानी आना एक आम समस्या है. कई बार दूषित पानी पीने से घर के सभी सदस्य भी बीमार पड़ जाते हैं और इसका सबसे बुरा असर बच्चों पर पड़ता है. लेकिन क्या आप जानते हैं आप घरों में आने वाले दूषित या जहरीले पानी को कैसे चेक कर सकते हैं. आज हम आपको बताएंगे कि आप कैसे पानी को टेस्ट कर सकते हैं. 


गंदा पानी


बरसात के समय छोटे से लेकर बड़े शहरों तक में गंदा और जहरीला पानी आना आम बात है. लेकिन कई बार पानी की असल स्थिति नहीं पता होने पर अधिकांश लोग उसे पी लेते हैं. लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि आप कैसे पानी को टेस्ट कर सकते हैं.  


पानी की जरूरत


शरीर को पानी सबसे ज्यादा जरूरत होती है. लंबे समय तक पानी नहीं मिलने से शरीर के कई अंग काम करना बंद कर सकते हैं. गर्मियों के मौसम में तो पानी पीना बेहद जरूरी होता है. इससे बॉडी हाइड्रेट बनी रहती है. डॉक्टर्स के मुताबिक गर्मियों के मौसम में 2.5 लीटर से 3 लीटर पानी रोजाना पीना चाहिए. इस मात्रा में रोजाना पानी पीने से आप बहुत सी बीमारियों से ही बचे रहेंगे और इसके साथ ही आप किडनी स्टोन जैसी समस्या भी होने की संभावना बहुत कम होती है. 


पानी कैसे होगा चेक 


अब सवाल ये है कि पानी का टेस्ट खराब आने पर पानी को कैसे चेक किया जा सकता है. क्योंकि पानी के अंदर बहुत सारे मिनरल्स मौजूद होते हैं. तो वहीं इसके साथ ही उसमें बहुत सारे ऐसे पदार्थ भी मौजूद होते हैं, जिनकी ज्यादा मात्रा आपको नुकसान पहुंचा सकती हैं. इसके अलावा पानी में अगर कैल्शियम, सोडियम और मैग्नीशियम मात्रा से ज्यादा होते हैं, तो फिर पानी पीने से आपकी किडनी खराब हो सकती है 


बता दें कि पानी को चेक करने के लिए टीडीएस मीटर होते हैं. यह आपको बाजार में आसानी से उपलब्ध हैं, और इससे आप बहुत आसानी से पानी का टेस्ट चेक कर सकते हैं. पानी की क्वालिटी चेक करने के लिए पानी में टीडीएस मीटर को डालना होता है. इसके बाद वह इसमें आपको टीडीएस लेवल दिखा देता है. जिससे ये पता चलता है कि पानी पिया जा सकता है या नहीं. विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक पानी में टीडीएस लेवल 100 से लेकर 250 पार्ट्स पर मिलियन होता है, तो यह पानी पीने लायक होता है. आप 1 लीटर पानी में टीडीएस मीटर डालकर चेक करते हैं, अगर उसमें टीडीएस की संख्या 300 मिलीग्राम से लेकर 600 मिलीग्राम तक होती है. उस स्थिति में पानी को पिया जा सकता है. इससे ज्यादा होने पर पानी पीने लायक नहीं होता है. 


ये भी पढ़ें: किस वजह से पॉजिटिव आता है डोपिंग टेस्ट? जानें अरशद नदीम के मामले में क्या हुआ