Fire Paan: भारत में पान की हजारों वैरायटी है. भारत मे खाना खाने के बाद पान खाने वाले करोडों लोग है. आज भी नवाबों के शहर लखनऊ मे बारात का स्वागत पान से किया जाता है. शादी ब्याह मे खाने के अलावा एक अलग से स्टॉल लगाया जाता है जहां अलग अलग वैरायटी के पान होते हैं. आज कल फायर पान काफी ट्रेंड में है. दिल्ली हो या मुंबई या कोई भी बड़ा शहर, अब हर जगह ये फायर पान फायर की तरह फेल रहा है. लोग इस फायर पान को खाते समय की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी चाव से पोस्ट कर रहे हैं जिसमें आप देखेंगे कि इस पान को आग लगाकर सीधा कस्टमर के मुंह मे ठूस दिया जाता है. फायर पान देखकर अक्सर मन मे कई सवाल उठते होंगे. जैसे - क्या फायर पान खाने के बाद मुह मे जलन होती है? कहां मिलता है और इसकी कीमत कितनी होती है? ये पान आग कैसे पकड़ लेता है? आइए आपको बताते हैं इन सवालों के जवाब.
फायर पान की कीमत
फायर पान आज कल काफी ट्रेंड में है. लोग इस पान को बहुत ज्यादा पसंद कर रहे हैं. यह पान लगभग सभी बड़े शहरों में मिल जाता है. इसकी कीमत की बात की जाए तो यह फायर पान कई जगह पर ₹20-₹30 मे मिलता है तो कई बड़ी जगह पर ₹200 से ₹600 मे मिलता है. अब आप सोच रहे होंगे लोग इतना महंगा पान क्यों खाते हैं जो कि चंद मिनटों मे खत्म हो जाता है. दरअसल, भारत में लोग पान के दीवाने होते हैं. वो महंगे से महंगा पान खाते हैं और कुछ लोग आज कल सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए इस पान को खाते समय की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं.
फायर पान कैसे पकड़ता है आग?
फायर पान पिछले 10-15 सालों से आया है. पान मे जो भी सामग्री डाली जाती है उसके साथ साथ उसमे पिसी हुई लोंग, ड्राई फ्रूट्स, नट्स और शूगर का सम्मिश्रण डाला जाता है. इसी मिश्रण मे लाइटर से आग लगायी जाती है तो यह फ्लेम पकड़ लेता है और तुरंत इसे कस्टमर के मुंह मे ठूस दिया जाता है.
फायर पान से क्यों नहीं जलता मुंह?
फायर पान मे पिसी हुई लोंग, ड्राई फ्रूट्स, नट्स और शूगर का सम्मिश्रण डाला जाता है. इस मिश्रण में लगी आग 2 या 3 सेकंड के लिए ही जाती है. फ्लेम पकड़ते ही पान मुंह में रख दिया जाता है इतनी देर मे फ्लेम बुझ जाती है. आसान शब्दों में कहा जा सकता है कि फायर पान मुंह के अंदर फायर नहीं करता है बल्कि मुंह तक पहुंचते ही उसकी फायर बुझ जाती है.
यह भी पढ़े - बढ़ रहा सेपरेशन मैरिज का ट्रेंड, क्या इसमें ज्यादा खुश रहते हैं पति-पत्नी? समझिए इसमें कैसे रहना होता है