पाकिस्तान का 'गुलाबी नमक' खाता है भारत? जानें, किन मुल्कों पर है सबसे ज्यादा निर्भरता
पाकिस्तान में सेंधा नमक सबसे ज्यादा पंजाब प्रांत में पाया जाता है. खासतौर से यहां के खेवड़ा नमक खदान में, जो देश की सबसे बड़ी और पुरानी रॉक सॉल्ट खदान मानी जाती है.
पाकिस्तान, भारत का पड़ोसी देश है. लेकिन, पाकिस्तान के साथ भारत के रिश्ते कभी बेहतर नहीं रहे. हालांकि, इसके बाद भी दोनों देशों के बीच व्यापारिक संबंध रहे हैं. आज भले ही भारत ने पाकिस्तान से चीजें मंगानी और भेजनी कम कर दी हों, लेकिन एक दौरा था जब वहां से कुछ चीजों को आयात किया जाता था और यहां से कुछ चीजों का निर्यात किया जाता है. चलिए, अब नमक की बात पर आते हैं.
पाकिस्तान का नमक भारत में
साल 2018-19 की बात करें तो भारत के कुल सेंधा नमक आयात का 99.7 फीसदी हिस्सा पाकिस्तान से आया था. हालांकि, बाद में जब पाकिस्तान से रिश्ते बिगड़े तो भारत ने सेंधा नमक के लिए पाकिस्तान पर अपनी निर्भरता को भी कम किया.
2019-20 की बात करें तो भारत ने सेंधा नमक पाकिस्तान की बजाय संयुक्त अरब अमीरात से आयात करना शुरू कर दिया. इसके अलावा मलेशिया, जर्मनी, ईरान, अफगानिस्तान, तुर्कीए और ऑस्ट्रेलिया से भी भारत ने सेंधा नमक आयात किया.
पाकिस्तान में कहां पाया जाता है सेंधा नमक
पाकिस्तान में सेंधा नमक सबसे ज्यादा पंजाब प्रांत में पाया जाता है. खासतौर से यहां के खेवड़ा नमक खदान में, जो देश की सबसे बड़ी और पुरानी रॉक सॉल्ट खदान मानी जाती है. आपको बता दें, यह खदान पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के झेलम जिले में स्थित है, जो Islamabad से लगभग 160 किलोमीटर दूर है.
खेवड़ा नमक खदान पाकिस्तान का ही, नहीं बल्कि यह दुनिया के सबसे बड़े नमक खदानों में से एक माना जाता है. यह खदान लगभग 2000 साल पुरानी है और यहां से निकलने वाला नमक हाई क्वालिटी वाला होता है. इसके अलावा वर्चा नमक खदान,जट्टा सॉल्ट माइन और कोरक सॉल्ट माइन से भी खूब सेंधा नमक निकलता है.
सेंधा नमक से कितनी कमाई करता है पाकिस्तान
पाकिस्तान सेंधा नमक का निर्यात कई देशों को करता है, जिनमें भारत, चीन, यूनाइटेड अरब अमीरात, अमेरिका और यूरोपीय देश भी शामिल हैं. ट्रेड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ पाकिस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक, 2018-19 में पाकिस्तान ने लगभग 3,000,000 टन सेंधा नमक का निर्यात किया. इससे पाकिस्तान को 52 मिलियन डॉलर का राजस्व प्राप्त हुआ. वहीं वित्तीय वर्ष 2020-21 में, पाकिस्तान ने 600,000 टन सेंधा नमक का निर्यात किया और इसके निर्यात से करोड़ों रुपये की कमाई की.
ये भी पढ़ें: US Elections 2024: अमेरिका में बढ़त बनाने वाली पार्टी के खाते में ही जाती हैं हारी हुई सीटें, हैरान कर देगा ये नियम