क्या 10 मिनट तक चाय रखने पर वो जहर हो जाती है? जानिए उसे दोबारा गर्म करके क्यों नहीं पीना चाहिए
हेल्थ एक्सपर्ट हमेशा कहते हैं कि हमें किसी भी खाने पीने वाली चीज को ताज़ा यानी तुरंत जब वो बनी हो तब ही खा पी लेना चाहिए. लेकिन ऐसा कई बार हो नहीं पाता.
चाय भारतीय लोगों के लिए किसी बूटी से कम नहीं है. चाय के शौकिनों को सुबह उठते ही सबसे पहले चाय चाहिए होती है. आज भी बाजार में आपको सबसे ज्यादा भीड़ चाय की ही दुकानों पर देखने को मिलती है. हालांकि, चाय पीने वाले लोग कई बार ऐसी गलती कर जाते हैं जो उनकी जिंदगी के लिए ठीक नहीं होती. ऐसी ही एक गलती है चाय को दोबारा गर्म करके पीने की. चलिए आपको बताते हैं कि क्या चाय ज्यादा देर तक अगर छोड़ दी जाए तो वो जहर हो जाती है.
चाय को दोबारा गर्म करना कितना सही
हेल्थ एक्सपर्ट हमेशा कहते हैं कि हमें किसी भी खाने पीने वाली चीज को ताज़ा यानी तुरंत जब वो बनी हो तब ही खा पी लेना चाहिए. लेकिन ऐसा कई बार हो नहीं पाता. लोग अक्सर खाने पीने वाली चीजों को दोबारा गर्म कर के इस्तेमाल करते हैं. ये चीज़ चाय के साथ सबसे ज्यादा होती है. आपको दोबारा गर्म की हुई चाय की कहानी हर घर में मिल जाएगी. लेकिन हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार ये पूरी तरह से गलत है और इससे आपकी सेहत को गंभीर नुकसान हो सकते हैं.
कितनी देर बाद चाय जहर हो जाती है
वैसे देखा जाए तो चाय को बनने के बाद 10 मिनट के भीतर पी लेना चाहिए. लेकिन अगर आप इसे बनने के बाद 4 घंटे के लिए छोड़ देते हैं तो इसमें फफूंद और बैक्टीरिया पनपने लगते हैं. और फिर जब आप इसे पीते हैं तो ये आपके शरीर में किसी जहर की तरह ही काम करता है. इससे आप मरेंगे तो नहीं लेकिन गंभीर रूप से बीमार जरूर हो जाएंगे. खासतौर से अगर चाय दूध वाली है तो ये खतरा और भी बढ़ जाता है. इसलिए हेल्थ एक्सपर्ट हमेशा आपको सलाह देते हैं और कहते हैं कि कभी भी चाय को दोबारा गर्म करके ना पिएं. खासतौर से उस चाय को जो काफी समय से ऐसे ही छोड़ दी गई हो.
ये भी पढ़ें: Operation Ajay: जानिए इससे पहले भारत सरकार ने विदेशी धरती पर कितने बड़े-बड़े रेस्क्यू ऑपरेशन किए हैं