आज के दौर में कार आपको हर घर में मिल जाएगी. लेकिन कितने घरों में इसका सही से ख्याल रखा जाता है...ये एक जरूरी सवाल है. कार को सही तरीके से चलाने से लेकर उसके रख रखाव का एक नियम है, उसका पालन करने से ही आपकी कार सालों-साल नई गाड़ी के जैसी बनी रहती है. हालांकि, आज हम बात कर रहें हैं कार के पेंट की, क्योंकि कार को नई दिखने के लिए उसके बॉडी के पेंट में शाइनिंग बनी रहनी चाहिए. इस शाइनिंग को मेंटेन करने के लिए कई बार लोग अपनी कार को हर रोज या हर दूसरे दिन धुलते हैं. लेकिन क्या ये सही है? क्या हर रोज कार को धूलने से उसके पेंट पर इसका बुरा असर नहीं पड़ेगा. आज इस आर्टिकल में हम आपको इसी बात की जानकारी देंगे.
क्या कार को ज्यादा धुलने से उसके पेंट पर असर होता है
अगर आप कार को रोज़-रोज़ धुलते हैं तो कुछ वक्त के बाद कार का कलर हल्का होने लगेगा. इसके साथ ही अगर आपकी कार डार्क कलर की है तो ये और भी ज्यादा होता है, क्योंकि डार्क कलर की कार का रंग जब हल्का होता है तो वो देखने में बहुत गंदा लगता है, इसलिए अगर आपके पास कार है तो कोशिश करें कि उसे रोज-रोज नहीं...बल्कि हफ्ते में या 10 दिन पर एक बार धुल लें. कार पर अगर धूल रोज जमा हो जाती है...तो उसे सिर्फ पानी से धुल दें...किसी केमिकल का इस्तेमाल रोज-रोज कार को धुलने के लिए कभी नहीं करना चाहिए.
कार धुलने का सही तरीका क्या है?
जब भी आप अपनी कार धुलने जाएं, सबसे पहले सूखे कपड़े से उस पर लगी मिट्टी और धूल हटा दें. इसके बाद कार पे पानी डाल कर उसे हल्के हाथों से साफ करें. कार धुलने के लिए आपको हमेशा उस लिक्विड का इस्तेमाल करना चाहिए जो खासतौर पर कार धुलने के लिए ही बना है, उसके अलावा आपको किसी भी केमिकल का कार धुलने के लिए इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. कार को धोते समय कभी भी तेज़-तेज़ कपड़े को नहीं रगड़ना चाहिए, ऐसा करने से कार की बॉडी पर निशान पड़ सकते हैं, जो बाद में देखने पर गंदे लगते हैं.
निरमा-साबुन का इस्तेमाल भूल कर ना करें
कार धुलने के लिए आपको कभी निरमा-साबुन का इस्तेमाल नहीं करना है, ऐसा करने से आपकी कार का रंग हल्का हो सकता है. निरमा-साबुन में इस्तेमाल होने वाले केमिकल कार के पेंट के लिए हानिकारक होते हैं, ऐसे में कार धुलने के लिए आप भूल कर भी इसका इस्तेमाल ना करें. इसकी जगह पर आप चाहें तो कभी कभी किसी माइल्ड शैंपू का इस्तेमाल कार को धुलने के लिए कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: हवा की कितनी रफ्तार पर पेड़ टूटने लगते हैं? अगर इस स्पीड का अलर्ट हो तो घर से ना निकलें