Problem Related To Dog: कुत्तों को सबसे वफादार जानवर कहा जाता है. अगर कोई कुत्ते को पालता है तो वह इसे घर का सदस्य मानने लगता है. आखिर ये जानवर होता ही इतना खास है कि इससे लगाव हो जाना लाज़िमी है. यह बेजुबान जानवर अपनी वफादारी तो दिखा देता है लेकिन अपनी खुद की दिक्कत नहीं बता पाता है.


अक्सर आपने देखा होगा कि कुत्ते अपनी जीभ लटका कर हांफते हुए दिखते हैं. आखिर उनके इस तरह से हांफने का कारण क्या होता है? अपने इस आर्टिकल के जरिए हम आपको इसके बारे में बताएंगे-


जीभ लटकाकर हांफने का कारण


कुत्तों का शरीर और उसमें होने वाली तमाम क्रियाएं इंसानों से अलग होती हैं. गर्मियों के मौसम में जब हमें गर्मी सताती है तो शरीर के तापमान को व्यवस्थित करने के लिए हमारे शरीर से पसीना निकलता है. लेकिन आपने देखा होगा कि कुत्ते गर्मी के मौसम में जीभ निकालकर ज्यादा हांफते हैं.


इसका कारण है उनके शरीर में पसीने की ग्रंथियां न होने के कारण तापमान व्यवस्थित नहीं हो पाता है. इसलिए वह जीभ निकालकर हांफते हुए इसे नियंत्रित करने की कोशिश करते है. ठंड या गर्मी का अहसास कुत्तों को भी बहुत होता है. 


अपने पालतू जानवर का भी ध्यान रखना जरूरी


अक्सर हम अपने पालतू जानवरों की किसी अलग हरकत या दिक्कत को नासमझी के चलते नजरअंदाज कर देते हैं. जिसकी वजह से उन्हें कई बार बड़ी समस्या हो जाती है. इसलिए जरूरी है कि बेजुबानों की दिक्कत को भी समझने की कोशिश करें. अगर उनके व्यवहार में कोई बदलाव दिखता है तो संबंधित डॉक्टर से संपर्क करें.


यह भी जरूरी है कि आपको पता हो कि आपका पालतू जानवर किस स्थिति में कैसे व्यवहार करता है. अक्सर कुत्तों को गर्मी ज्यादा लगती है खासकर यूरोपीय नस्ल के कुत्तों को. इसलिए जरूरी है कि उनके लिए ठंडा वातावरण हो.


ये भी पढ़ें- 


Know About Pin Code: ऑनलाइन शॉपिंग से लेकर डाक भेजने तक पिनकोड जरूरी, जानिए क्या है पिनकोड के नंबरों का मतलब


Know About Pin Code: ऑनलाइन शॉपिंग से लेकर डाक भेजने तक पिनकोड जरूरी, जानिए क्या है पिनकोड के नंबरों का मतलब