इस दुनिया में कई तरह के जीव जंतु पाए जाते हैं. कुछ तो इतने अनोखे हैं कि ऐसा लगता है जैसे ये इस दुनिया के हैं ही नहीं. वहीं कुछ जीव जंतु ऐसे हैं जो अपनी हरकतों की वजह से हमेशा चर्चा में रहते हैं. आज हम आपको ऐसे ही एक अजीबोगरीब जीव के बारे में बताएंगे जो अपनी एक आंख खोलकर सोता है. सबसे हैरान कर देने वाली बात यह है कि यह जीव एक मछली है जो पानी के अंदर रहती है.


कौन सी मछली एक आंख खोल कर सोती है


इस मछली को इंसानों का बहुत अच्छा दोस्त माना जाता है. इसका नाम डॉल्फिन है. समुद्र के साथ-साथ यह भारत के पवित्र गंगा नदी में भी पाई जाती है. हालांकि, गंगा नदी में पाई जाने वाली डॉल्फिन मछली की संख्या पहले के मुकाबले बहुत कम रह गई है. लेकिन अब भारत सरकार इसे बचाने की मुहिम चला रही है और इसके शिकार पर पूरी तरह से प्रतिबंध है.


पानी के अंदर सांस नहीं ले सकती है मछली


आप जानकर हैरान होंगे कि मछली होते हुए भी यह पूरे समय पानी के अंदर नहीं रह सकती. दरअसल, डॉल्फिन मछली पानी के अंदर सांस नहीं ले पाती है, यही वजह है कि वह 2 से 3 मिनट के बाद पानी के अंदर से सतह पर आती है और सांस लेती है. हालांकि, कई बार वह 5 से 7 मिनट तक भी अपनी सांस रोक कर पानी के अंदर रह सकती है.


इसके तेल के लिए होता था शिकार


डॉल्फिन मछली का शिकार कभी भी उसके मांस के लिए ही नहीं किया गया. बल्कि, हमेशा से उसका शिकार उसके मांस से निर्मित तेल के लिए किया गया. दरअसल, यह तेल बाजार में ऊंचे कीमतों पर बिकता है. यही वजह है कि पूरी दुनिया में इनका जमकर शिकार किया गया. हालांकि, अब कई सरकारी और गैर सरकारी संगठन इन्हें बचाने में जुट गए हैं.


इस तरह से करती है शिकार


डॉल्फिन मछली शिकार करने के लिए एक अजीबोगरीब तरह की ध्वनि तरंग अपने अंदर से निकालती है और यह जब उसके शिकार से टकराकर वापस डॉल्फिन के पास आती है तो उससे डॉल्फिन को पता चल जाता है कि शिकार का आकार कितना बड़ा है और वह उसके कितने करीब है. इसके बाद इसी तरह के ध्वनि तरंग से डॉल्फिन अपने पूरे झुंड को आगाह करती है और ये सभी एक साथ मिलकर शिकार करती है.


ये भी पढ़ें: स्पेस में सबसे पहले ले जाई गई थी ये कोल्ड ड्रिंक, आज सबसे ज्यादा भारत में बिकती है