Donald Trump Security: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव होने वाले हैं. रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक दोनों ही पार्टियों इसके लिए जोर-शोर से तैयारी में जुट चुकी है. रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप जो कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति भी रह चुके हैं. हाल ही में एक रैली के दौरान उन पर जानलेवा हमला हुआ है. डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के पेंसिल्वेनिया में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे.
इसी दौरान एक शख्स ने उन पर गोली चला दी, जो कि उनके दाएं कान को छूकर निकल गई. अब ऐसे में अमेरिका जैसे ताकतवर देश की सुरक्षा पर भी सवाल उठ जा रहे हैं. लोग ट्रंप की सिक्योरिटी के बारे में जानना चाह रहे हैं. तो बता दें राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के सुरक्षा घेरे में अमेरिका के खतरनाक कमांडो होते हैं तैनात. जो पलक झपकते ही दुश्मन को ढेर करने की ताकत रखते हैं. चलिए जानते हैं उनके बारे में.
सीक्रेट सर्विस के कमांडो करते हैं सुरक्षा
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा में सीक्रेट सर्विस के कमांडो तैनात थे. बता दें यह कमांडो दुनिया के काफी खतरनाक कमांडो माने जाते हैं. हर तरह की स्थिति में यह सुरक्षा मुहिया करवा सकते हैं. जिस तरह भारत में एसपीजी यानी स्पेशल प्रोटेक्शन गार्ड होते हैं. जो प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और उनके परिवार को सुरक्षा देते हैं. वैसे ही सीक्रेट सर्विस के कमांडो अमेरिका में यह काम करते हैं. साल 1901 में अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति विलियम मैककिनले की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
इसके बाद से ही राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए खास तौर पर सिगरेट सर्विस का गठन किया गया था. अमेरिका में सीक्रेट सर्विस द्वारा राष्ट्रपति और राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों को सुरक्षा मुहैया करवाई जाती है. जहां जनसभा होने वाली होती है सीक्रेट सर्विस पहले ही उस जगह को अच्छे तरीके से चेक करती है. और सुरक्षा को चाक चौबंद होने के बाद ही राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को जनसभा संबोधित करने दी जाती है.
तैनात होते हैं स्नाइपर
इसके साथ ही जब राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप कहीं भी जनसभा को संबोधित करने जाते हैं. तो वहां स्नाइपर की तरह टीवी की जाती है. यह स्निपर व सीक्रेट सर्विस के खास कमांडो होते हैं. यह पलक झपकते ही किसी भी दुश्मन को मार गिराने की क्षमता रखते हैं.
स्थानीय पुलिस और एजेंसिया भी होती है मौजूद
राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को सुरक्षा देने के लिए जहां-जहां जनसभाएं की जाती है वहां की स्थानीय पुलिस भी सिक्योरिटी टीम का हिस्सा होती है. तो इसके साथ ही एफबीआई और अन्य एजेंसियां भी इस सुरक्षा रास्ते दस्ते में शामिल होती है.
यह भी पढ़ें: दुनिया की सबसे खतरनाक खुफिया एजेंसी कौन सी है, किस नंबर पर आती हैं FBI और CIA?