अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव संपन्न हो गए हैं. डोनाल्ड ट्रंप ने कमला हैरिस को हरा कर व्हाइट हाउस पर फिर से लाल झंडा बुलंद कर दिया है. अमेरिका के इस चुनावी नतीजों का असर पूरी दुनिया पर पड़ने वाला है. एशिया में देखें तो दो देश ऐसे हैं, जिन पर इसका सीधा असर पड़ेगा. भारत और पाकिस्तान.


भारत में जहां पीएम मोदी डोनाल्ड ट्रंप के अच्छे दोस्त हैं. वहीं पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी एक नेता है, जिसे डोनाल्ड ट्रंप अपना 'अच्छा दोस्त' बता चुके हैं. हालांकि, फिलहाल वह जेल में बंद है. चलिए इस खबर में जानते हैं कि क्या डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद उनके दोस्त की रिहाई होगी.


कौन है वह पाकिस्तानी नेता


हम जिस पाकिस्तानी नेता की बात कर रहे हैं उसका नाम है इमरान खान. पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ पार्टी के मुखिया इमरान खान इन दिनों रावलपिंडी की अडियाला जेल में बंद हैं. लेकिन, अब डोनाल्ड ट्रंप के जीतने के बाद पाकिस्तान में चर्चा तेज हो गई है कि इमरान खान फिर से जेल से बाहर आ सकते हैं.


ऐसा क्यों कहा जा रहा है?


दरअसल, जब डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति थे और इमरान खान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री थे तो दोनों देशों के बीच संबंध ठीक थे. यहां तक कि इमरान खान ने प्रधानमंत्री रहते हुए साल 2019 में व्हाइट हाउस का दौरा भी किया था. इस दौरे के समय डोनाल्ड ट्रंप ने दुनिया के सामने इमरान खान को अपना 'अच्छा दोस्त' बताया था.


हालांकि, 2020 में जब ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति का चुनाव हारे तो इसका असर पाकिस्तान पर भी दिखा. इसके बाद से इमरान खान की मुश्किलें बढ़नें लगीं और साल 2022 आते-आते पाकिस्तान की संसद में उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश हुआ और इमरान खान को प्रधानमंत्री पद और आवास दोनों छोड़ना पड़ा.


इमरान खान के समर्थकों को क्या लगता है


पाकिस्तानी टीवी चैनल डॉन से बात करते हुए इमरान खान की पार्टी पीटीआई के नेता और नेशनल असेंबली के सदस्य लतीफ खोसा से जब पूछा गया कि "क्या आपको लगता है कि अगर डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति बने तो वह इमरान खान की जेल से रिहाई में अहम भूमिका निभा सकते हैं?" इस सवाल पर लतीफ खोसा ने कहा, "सौ फीसदी, मुझे इसमें कोई शक नहीं है. डोनाल्ड ट्रंप यही चाहेंगे कि पाकिस्तान में भी लोगों की आवाज सुनी जाए."


ये भी पढ़ें: चीन बॉर्डर के पास मौजूद इस गांव में सैकड़ों सालों से जिंदा है बौद्ध लामा की ममी, नाखून और बाल बढ़ने का भी दावा