Donkey Vs Horse: अक्सर जब किसी से कोई बेवकूफी हो जाती है तो लोग उसे गधा बोल देते हैं. गधे को लोग ऐसे उदाहरण के तौर पर पेश करते हैं जैसे यह जानवर पूरी तरह से मूर्ख है. लेकिन आपको हैरत होगी कि गधा घोड़े से भी कहीं ज्यादा बुद्धिमान जानवर है. अपने इस आर्टिकल में हम आपको इस जानवर से संबंधित दिलचस्प जानकारी देंगे साथ आपकी उन भ्रांतियों को भी तोड़ेंगे जिसकी वजह से गधे को मूर्ख मान लिया जाता है.


गधे को लेकर भ्रांतियां


गधे को मूर्ख मानकर लोग किसी की मूर्खता या गलती की उससे तुलना करते है. जबकि सही मायनों में ऐसा नहीं है. गधे को लेकर लोगों में आम भ्रांति है कि यह एक मूर्ख जानवर है. लेकिन असल में पूरी तरह से गलत है. इसको लेकर लोगों में बहुत गलतफहमी है.


सीधा-साधा जानवर है गधा


गधा मूर्ख न होकर असल में सीधा-साधा जानवर है. वह पूरी मेहनत से अपना काम करता है. बल्कि अपने शरीर का तुलना में वह कई गुना वजन उठाकर न सिर्फ लंबी दूरी तय करता है बल्कि बहुत ही ऊंचाई पर भी चढ़ जाता है. लोग इसे सुस्त जानवर समझते हैं लेकिन अपने काम के समय यह पूरी लगन से काम करता है और एक बार किसी जगह पर जाने के बाद दोबारा डायरेक्शन की जरूरत तक नहीं पड़ने देता है.


बुद्धिमान जानवर है गधा


गधे को मूर्ख जानवर मानना छोड़ दीजिए. क्योंकि यह एक बुद्धिमान जानवर है. आपको यह जानकर हैरत होगी कि बुद्धिमत्ता के स्तर में यह डॉल्फिन और कुत्तों से ज्यादा समझदार होता है. इसके अलावा इसकी स्मरण शक्ति और समस्या को सुलझाने की गजब की योग्यता होती है. यह अपने साथी की आवाज कई मील दूर से भी सुन लेता है और बहुत ही आड़े-तिरछे रास्तों को भी आराम से याद कर लेता है. गधा बहुत ही सामाजिक और होशियार जीव है.


ये भी पढ़ें-


Interesting Fact: हमें नीला, तो अंतरिक्ष यात्री को काला दिखाई देता है आसमान, क्या है इसका कारण


Turbo Ventilator: क्या आपने देखे हैं कारखानों की छतों पर लगे गोल घूमते पहिए? जानिए क्या है इनका काम