बड़े काम के होते हैं गधे, मरकर भी लोगों को दे जाते हैं जिंदगी!
गधों को हमेशा एक सामान ढोने वाला जानवर समझा जाता है. जो सामान को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाता है, लेकिन क्या आपको पता है ये इंसान की जिंंदगी बचाने का काम भी करते हैं.
![बड़े काम के होते हैं गधे, मरकर भी लोगों को दे जाते हैं जिंदगी! Donkeys are very useful they give life to people even after death बड़े काम के होते हैं गधे, मरकर भी लोगों को दे जाते हैं जिंदगी!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/16/4753a43e601e7d126980986d361107ad1708084353099742_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
जब भी गधों का नाम जुबान पर आता है तो हमेशा ये समझा जाता है कि सिर्फ बोझा उठाने का काम करते हैं. गधों या खच्चर के जरिए दूरगम पहाड़ियों पर भी सामान पहुंचाया जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि गधे सिर्फ इसी काम नहीं आते, बल्कि ये कई तरह से उपयोगी होते हैं. यहां तक कि जब इनकी मौत हो जाती है तो इनकी खाल का उपयोग दवाईयां बनाने तक में किया जाता है.
कैसे उपयोगी होती हैं गधे
गधे इंसानों की जिंदगी आसान बनाने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. ये एक जगह से दूसरी जगह सामान तो पहुंचाते ही हैं साथ ही कई कार्य करते हैं. जिनमें से एक है गधी का दूध. दरअसल गधी का दूध बहुत मुश्किल से मिलता है. जिसकी वजह से ये काफी महंगा भी होता है. गाय का दूध अमूमन आपको 60 रुपए लीटर में मिल जाता है लेकिन गधी के दूध की कीमत 5 हजार रुपए तक होती है. दरअसल जो लोग लैक्टोोस इन्टॉलरेंट होते हैं, वो गाय का दूध नहीं पी पाते. ऐसे में उन्हें गधी का दूध ही दिया जाता है. यही वजह है कि अमेरिका में गधी के दूथ की खासा डिमांड है.
गधी के दूध से नहाती थी ये रानी
कहा जाता है इजिप्ट की क्वीन क्लिओपेट्रा अपनी सुंदरता के लिए बहुत मशहूर थीं. वो गधी के दूथ से ही नहाती थीं. इसके अलावा नेपोलियन की बहन पॉलीन भी अपने स्किन केयर के लिए गधी के दूथ का इस्तेमाल करती थी. गधी के दूथ से साबून भी बनाए जाते हैं जिनकी कीमत 500 रुपए से शुरू होती है.
लोगों के जीवन को बचाने का कार्य करती है गधे की चमड़ी
क्या आप जानते हैं कि गधे की चमड़ी से लोगों की जिंदगी भी बचाई जाती है. दरअसल इनकी चमड़ी से एनीमिया, प्रजनन और अनिद्र से जुड़ी बीमारियों की दवाएं बनाई जाती हैें. चीन में गधे की खाल की खासी डिमांड रहती है.
यह भी पढ़ें: रेलवे स्टेशन पर क्यों लिखी होती है समुद्र तल सेे ऊंचाई, किससे होता है संबंध?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)