पाकिस्तान की एक फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. इस फोटो में दिख रहा है कि एक दूल्हा और एक दुल्हन एक गधे के साथ दिखाई दे रहे हैं. फोटो में दिख रहा दूल्हा पाकिस्तान का फेमस यूट्यूबर अजलान शाह है और साथ में उनकी पत्नी वारिशा है. बताया जा रहा है कि अजलान और वारिशा के निकाह के बाद अजलान ने वारिशा को गिफ्ट के तौर पर गधा गिफ्ट किया है. आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर इस सेलेब ने अपनी पत्नी को गधा गिफ्ट क्यों किया है. वैसे आपको बता दें कि भारत में जिस गधे की खास इज्जत नहीं होती, उस गधे की पाकिस्तान में काफी वैल्यू है. 


ऐसे में आज हम आपको बताते हैं कि आखिर पाकिस्तान में गधा कितना अहम है. साथ ही जानते हैं पाकिस्तान में कितने गधे हैं और आर्थिक मोर्चे पर पाकिस्तान में गधे का कितना अहम योगदान है. इसके अलावा ये भी जानते हैं कि आखिर पाकिस्तान के यूट्यूबर ने अपनी पत्नी को गधा गिफ्ट क्यों किया है. 


अजलान ने क्यों दिया गिफ्ट?


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अजलान ने अपने वेडिंद रिसेप्शन में गधे का बच्चा गिफ्ट किया है और अब दोनों इस गधे को गोद लेने की प्लांनिंग कर रहे हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, वारिशा को गधे के बच्चे काफी पसंद हैं और इसलिए ही उन्होंने शादी में गधा गिफ्ट किया है. खास बात ये है कि उन्होंने गधे को उसकी मां से अलग नहीं किया है और उसे भी वह अपने साथ ही रखेंगे और पालेंगे. 


पाकिस्तान में कितने गधे?


पाकिस्तान में गधे कितने अहम है, इसका अंदाजा आप गधे की बढ़ती जनसंख्या के हिसाब से भी लगा सकते हैं. जुलाई में आए डेटा के अनुसार, पाकिस्तान में गधों की संख्या बढ़कर 5.7 मिलियन हो चुकी है. बता दें कि पाकिस्तान में गधों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. 2019-2020 में यह संख्या 5.5 मिलियन थी और अब यह संख्या 5.6 मिलियन हो गई है. पाकिस्तान में गधों के पालन का काफी काम चल रहा है, क्योंकि अर्थव्यवस्था में भी इनका अहम योगदान है. पाकिस्तान में गधे ना सिर्फ उस देश में काम आ रहे हैं, बल्कि उनका निर्यात भी किया जा रहा है. पाकिस्तान में गधे एग्रीकल्चर से लेकर लाइव स्टॉक सेक्टर में काफी काम आ रहे हैं. 


पाकिस्तान के ग्रामीण क्षेत्र का एक बहुत बड़ा वर्ग लाइव स्टॉक सेक्टर में काम कर रहा है और इसमें गधे भी शामिल हैं. अभी पाकिस्तान में 5441 बिलियन रुपये से ज्यादा का सालाना कारोबार लाइव स्टॉक सेक्टर से हो रहा है. 


साथ ही चीन में पाकिस्तान के गधों की काफी डिमांड है. चीन पाकिस्तान से बड़ी संख्या में गधे खरीद रहा है और अब चीन की कंपनियां पाकिस्तान में डंकी फार्मिंग पर 3 बिलियन डॉलर से ज्यादा खर्च करने का प्लान कर रही हैं. वैसे चीन को दुनिया में डंकी ब्रीडर माना जाता है, मगर फिर भी पाकिस्तान के गधों की काफी डिमांड है. इसके साथ ही पाकिस्तान में आम तौर पर भी गधों का काफी इस्तेमाल होता है. ऐसे में पाकिस्तान में गधे काफी अहम हैं और निर्यात से लेकर एग्रीकल्चर में गधों का हिस्सा है. 


ये भी पढ़ें- ​​खुद को गाय-भैंस समझकर घास चरते हैं लोग, ये है दुनिया की सबसे अजीब बीमारी