ये मछलियां भूल कर भी मत खाना, एक बाइट और सीधे मौत
स्टोनफिश दुनिया की सबसे जहरीली मछलियों में से एक मानी जाती है. इसका शरीर दिखने में पत्थर जैसा होता है, जो इसे छिपने में मदद करता है.
कहा जाता है कि अगर आप नॉनवेज खाते हैं तो आपको मछली खानी चाहिए. ऐसा इसलिए कहा जाता है क्योंकि मछली में कई विटामिन्स और मिनिरल्स पाए जाते हैं. हालांकि, मछली खाते वक्त आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि कहीं जो मछली आप खा रहे हैं वो जहरीली तो नहीं हैं. चलिए आज इस खबर में हम आपको कुछ प्रमुख जहरीली मछलियों के बारे में बताते हैं, जिन्हें खाना तो दूर छूना भी नहीं चाहिए.
ब्लू-रिंग्ड ऑक्टोपस
ऐसा देखा जाए तो भारत में ऑक्टोपस कम ही लोग खाते हैं. लेकिन अगर आप ऑक्टोपस खाते हैं तो आपको इस ऑक्टोपस से दूर रहना चाहिए. आपको बता दें, ब्लू-रिंग्ड ऑक्टोपस बहुत छोटे आकार की होती हैं, लेकिन उनके जहर में टेट्रोडोटॉक्सिन होता है, वो इंसानों के लिए खतरनाक होता है. इस मछली को खाना तो छोड़िए अगर आप इसे पकड़ने की भी कोशिश करेंगे तो आपकी जान पर बन आएगी.
दूसरे नंबर पर स्टोनफिश
स्टोनफिश दुनिया की सबसे जहरीली मछलियों में से एक मानी जाती है. इसका शरीर दिखने में पत्थर जैसा होता है, जो इसे छिपने में मदद करता है. इसकी पीठ पर स्पाइक्स में एक घातक जहर होता है. अगर इस पर आपका पैर पड़ जाए या आपने इसे गलती से खा लिया तो आपकी जान पर बन आएगी.
पफर फिश
पफर फिश का जहर भी बहुत खतरनाक होता है. इस जहर को टेट्रोडोटॉक्सिन कहते हैं. अगर यह आपके शरीर में प्रवेस कर जाए तो ये आपके नर्वस सिस्टम को फेल कर देता है. यही वजह है कि दुनिया भर में लोग इस मछली से दूर रहते हैं. हालांकि, जापान में, पफर फिश एक पारंपरिक व्यंजन है, लेकिन इसे केवल ट्रेन्ड शेफ द्वारा ही तैयार किया जाता है.
क्लिपफिश भी खतरनाक होती है
क्लिपफिश को दुनिया की सबसे खतरनाक मछलियों में से एक माना जाता है. इसे वुडीफिश भी कहा जाता है. यह मछली अटलांटिक महासागर में पाई जाती है. एक्सपर्ट्स मानते हैं कि इस मछली के जहर से सिर्फ समुद्री जीव ही नहीं इंसान भी डरते हैं. अगर यह मछली किसी को काटती है, तो इसके जहर से खतरनाक दर्द, सूजन और कभी-कभी जान पर बन आती है.
येलो बैंडेड बॉक्स फिश
येलो बैंडेड बॉक्स फिश देखने में एक खूबसूरत मछली है. लेकिन ये उतनी ही जहरीली मछली भी है. जैसे ही इस मछली को अपने आस पास खतरा महसूस होता है, यह मछली अपने शरीर से एक जहर रिलीज करती है, जो शिकारी को दूर कर देता है. अगर कभी गलती से ये मछली आपके जाल में फंस जाए तो इससे दूरी बना लें, ये मछली आपके जानलेवा साबित हो सकती है.
ये भी पढ़ें: इस कॉलेज में इतने महीनों तक ट्रेनिंग से गुजरते हैं सेना में भर्ती होने वाले डॉग्स, जानिए आखिर कैसे किया जाता है तैयार