Drinking Water After Tea: क्यों कहा जाता है कि चाय पीने के बाद पानी नहीं पीना चाहिए, पी लें तो क्या होगा?
चाय के बाद पानी पीना बॉडी के लिए हानिकारक है. इससे अल्सर, नाक से खून आने संबंधी कई समस्याएं हो सकती हैं. डॉक्टर कहते हैं कि ऐसा करने से बचें.
![Drinking Water After Tea: क्यों कहा जाता है कि चाय पीने के बाद पानी नहीं पीना चाहिए, पी लें तो क्या होगा? Drinking water after tea is harmful for the body Drinking Water After Tea: क्यों कहा जाता है कि चाय पीने के बाद पानी नहीं पीना चाहिए, पी लें तो क्या होगा?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/08/ed7425d7e2e87334e7744a84a41642b31667901497725498_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Drinking Tea: देश ही नहीं दुनिया में चाय के दीवाने देखने को मिलते हैं. बिना चाय लोगों की आंख तक नहीं खुलती. कई लोग दिन में 8 से 10 बार या और अधिक तक चाय पी लेते हैं. उन्होंने चाय नहीं पी तो उनका काम में मन नहीं लगता और दिन भी अधूरा लगता है. सुबह को बेड से उठते ही और शाम को चाय की खुद ही हुड़क उठने लगती हैं. अधिक मात्रा में चाय का सेवन करना डॉक्टर नुकसानदायक बताते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि चाय के बाद पानी पीना भी बेहद खतरनाक है. यह बॉडी के अलग अलग अंगों को नुकसान पहुंचा सकता है. आइए इसी के बारे में जानते हैं
दांतों की परत इनैमिल को होता है नुकसान
दांतों पर परत चढ़ी हुई होती है. इसे इनैमिल कहा जाता है. यही परत दांतों को ठंडा, गर्म, खटटा, मीठा उतना महसूस नहीं होने देती है. अगर यह परत डैमेज होने लगे तो दांतों मेें ठंडा, गर्म सबकुछ लगने लगता है. डॉक्टर कहते हैं कि चाय के तुरंत बाद पानी पीने से इनैमिल को ही नुकसान पहुंचता है. यह धीरे धीरे डैमेज होने लगती हैं. दांतों की नसों में भी परेशानी होने लगती है
हो सकती है अल्सर की प्रॉब्लम
कुछ लोगों मे ंखटटी डकारें आनी लगती हैं. इसका मतलब है कि एसिडीटी की समस्या शुरू हो गई हैं. लोग प्रॉब्लम से छुटकारा पाने के लिए एंटासिड का प्रयोग करते हैं. कुछ लोग चाय के तुरंत बाद ठंडा पानी पीने से उनमें यह समस्या बढ़ जाती हैं. बाद में समस्या अल्सर के रूप में उभरती है. इससे खाने की नली में जगह जगह घाव हो जाते हैं.
नाक से हो सकती है ब्लीडिंग
चाय के कुछ देर बाद पानी पीने से नाक से ब्लीडिंग भी हो सकती है. यह बॉडी के ठंडा और गर्म न सह पाने के कारण होता है. गर्मी के मौसम में दिक्कत अधिक बढ़ सकती है.
गले में खराश, जुकाम हो सकता है
गर्म चाय के बाद ठंडा पानी पीने से गले में खराश, खांसी और जुकाम की समस्या देखने को मिलती हैं. इससे बॉडी में ठंड का प्रकोप बढ़ जाता है. लोगों को गर्म चाय के तुरंत बाद पानी नहीं पीना चाहिए.
यह भी पढ़े: रोटी सब खाते हैं लेकिन बेहद कम इसे सही तरीके से खाते हैं, जानिए क्या है तरीका
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)