क्या डैशबोर्ड पर रखे सनग्लासेस से कार में आग लग सकती है? इस सवाल का जवाब सुनने से पहले ही थोड़ा दिमाग ठनकता है, लेकिन कुछ ही पलों में मन इसका जवाब जानना चाहता है. तो इस सवाल का जवाब है 'हां, डैशबोर्ड पर रखे सनग्लासेस या फिर सामान्य चश्मे से कार में आग भड़क सकती है'. इंग्लैंड के नॉटिंघमशायर में कुछ ऐसा ही हुआ है. यहां अचानक भरी दोपहर में फायर एंड रेस्क्यू सर्विस यानी दमकल विभाग को एक इमरजेंसी कॉल आया, कि कार में आग लग गई है. बुझाने के लिए जल्दी कोई टीम भेजिए.


दमकल विभाग का दस्ता मौके पर पहुंचा तो कार के डैशबोर्ड के आसपास का हिस्सा जल चुका था. कार के विंडशील्ड में जलकर पिघलने से बड़ा छेद बना था. स्टीयरिंग के पीछे डैशबोर्ड का ज्यादातर हिस्सा भी जलने से खराब हो चुका था. दमकल विभाग के आने तक कार की आग बुझ चुकी थी, अब ये जानना बाकी था कि कार में आग लगी कैसे. थोड़ी देर की जांच और दमकल विभाग के अधिकारियों के अनुभव ने आग लगाने वाले गुनहगार को भी पकड़ लिया और वो गुनहगार निकला कार के डैशबोर्ड पर रखा सनग्लास.


क्या था पूरा मामला


दरअसल, कार धूप में पार्किंग में खड़ी थी, कार के डैशबोर्ड पर लेंस वाले सनग्लासेस रखे थे. सनग्लासेस के लेंस ने सूरज की किरणों को एक जगह फोकस कर दिया. ये कुछ ऐसा ही था जैसे बचपन में पुराने लेंस से स्कूली बच्चे धूप में एक दूसरे के हाथ जलाने का खेल खेलते हैं. अब धूप में डैशबोर्ड पर रखे सनग्लासेस के लेंस से सूरज की रोशनी कार के विंडशील्ड पर फोकस हो गई. विंडशील्ड इतनी गर्म हुई कि आग भड़की और शीशा पिघलकर डैशबोर्ड पर गिर गया. गर्म शीशे ने डैशबोर्ड के हिस्से को भी जला दिया. इस दौरान धूप ने आग भड़कने में और मदद की.


पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं


नॉटिंघम के फायर एंड रेस्क्यू सर्विस डिपार्टमेंट के मुताबिक, इससे पहले भी ऐसी कई घटनाएं हो चुकी हैं. इसलिए कार के डैशबोर्ड पर लाइट को रिफ्लेक्ट करने वाले सामान जैसे आई साइट ग्लासेस और सनग्लासेस ना छोड़ें. लेकिन अब सवाल मन में ये आता है कि सनग्लासेस तो धूप से बचने के लिए ही पहने जाते हैं तो क्या सनग्लासेस या फिर आईसाइट ग्लासेस आपकी आंखों पर सूरज की किरणों को फोकस कर उन्हें जला तो नहीं देंगे. जवाब ये है कि चाहे ग्लास पहना हो या फिर नहीं, सूरज की तरफ डायरेक्ट कभी नहीं देखना चाहिए. सनग्लासेस, आईसाइट ग्लासेस, दूरबीन या फिर लेंस वाले दूसरे प्रोडक्ट्स के साथ सूरज की ओर देखने से आखों को नुकसान तेजी से हो सकता है.


ये भी पढ़ें: जानिए राजस्थान के उस मंदिर के बारे में, जहां मुकेश अंबानी काफी जाते हैं