दुनिया साल 2022 को अलविदा कहने जा रही है और 2023 का स्वागत करने जा रही है. 2023 के वेलकम की तैयारी के साथ ही लोगों ने अगले साल के लिए प्लानिंग भी शुरू कर दी है. कई लोगों ने छुट्टियों का कैलेंडर खोजना शुरू कर दिया है तो कई लोगों ने जरूरी तारीखों की लिस्ट बना ली है. जो लोग ड्रिंक्स के शौकीन हैं और शराब का सेवन करते हैं, वो ड्राई डे की लिस्ट भी खोज रहे हैं कि अगले साल कब-कब शराब की दुकानें बंद रहने वाली हैं. तो आज हम आपको साल शुरू होने से पहले ही बता देते हैं कि आखिर अगले साल कब-कब ड्राई डे होगा?
कब होता है ड्राई डे?
बता दें कि वैसे तो ड्राई डे राष्ट्रीय त्यौहारों और कई धार्मिक रुप से अहम दिन पर होता है. इसके साथ ही अगर किसी स्थान पर को प्रमुख इवेंट है तो प्रशासन की ओर से उस क्षेत्र में ड्राई डे घोषित कर दिया जाता है. जैसे, अगर किसी क्षेत्र में इलेक्शन हो रहे हैं तो मतदान के दिन और जिस दिन मतगणना होती है, उस दिन ड्राई डे होता है. सरकार की ओर से जब अलग से नोटिफिकेशन जारी कर ड्राई डे की घोषणा की जाती है, उसके बारे में पहले से तय नहीं रहता है. इसके अलावा त्यौहारों पर होने वाले ड्राई डे की जानकारी पहले से होती है, जिसके हिसाब से आप अपनी प्लानिंग कर सकते हैं.
कब-कब है ड्राई डे?
गणतंत्र दिवस- 26 जनवरी (गुरुवार)
गुरु रविदास जयंती- 5 फरवरी (रविवार)
महाशिवरात्रि- 18 फरवरी (शनिवार)
होली- 7 मार्च (मगंलवार)
राम नवमी- 30 मार्च (गुरुवार)
महावीर जयंती- 4 अप्रैल (मंगलवार)
गुड फ्राइडे- 7 अप्रैल (शुक्रवार)
ईद उल फितर- 22 अप्रैल (शनिवार)
बौद्ध पूर्णिमा- 5 मई (शुक्रवार)
बकरीद- 29 जून (गुरुवार)
मुहर्रम- 29 जुलाई (शनिवार)
15 अगस्त- 15 अगस्त (मंगलवार)
जन्माष्टमी- 7 सितंबर (गुरुवार)
ईद-ए- मिलाद- 28 सितंबर (गुरुवार)
गांधी जयंती- 2 अक्टूबर (सोमवार)
दशहरा- 24 अक्टूबर (मंगलवार)
महर्षि वाल्मिकी जयंती- 28 अक्टूबर (शनिवार)
दिवाली- 12 नवंबर (रविवार)
छठ पूजा- 19 नवंबर (रविवार)
गुरु नानक जयंती- 27 नवंबर (सोमवार)
गुरु तेग बहादुर बलिदान दिवस- 17 दिसंबर (रविवार)
बता दें कि ऊपर दी गई जानकारी दिल्ली के हिसाब से है और हर राज्य में राज्य सरकार की ओर से अलग अलग मौकों पर, क्षेत्रीय त्योहारों के मौके पर ड्राई डे रखा जाता है. यह आपके राज्य में अलग हो सकता है और आपके राज्य के ड्राईडे से अलग भी हो सकते हैं. यह लिस्ट दिल्ली के आधार पर है. दिल्ली में पहले शराब नीति में सिर्फ तीन ही ड्राई डे थे, लेकिन अब फिर से पुरानी नीति आने के बाद कई मौकों पर शराब की दुकानें बंद रहती हैं.
यह भी पढ़ें- हनुमान चालीसा में पढ़ा होगा- 'जुग सहस्त्र जोजन पर भानू'... इसमें जोजन का मतलब क्या है?