साल के आखिरी महीना अक्सर मौज-मस्ती के लिए जाना जाता है. अक्सर लोग इस महीने में घूमने के लिए जाते हैं और इस महीने में ही काफी पार्टी करते हैं. क्रिसमस के वक्त स्कूलों और ऑफिसों की छुट्टी होने की वजह से भी लोगों के दिसंबर में काफी प्लान होते हैं और इस प्लान में मौसम भी उनका साथ देता है. अगर आपने भी वीकेंड पर यानी संडे को पार्टी का प्लान किया है तो थोड़ा संभलकर. दरअसल, इस रविवार को कई राज्यों में ड्राई डे रहेगा, जिस वजह से शराब की दुकानें बंद रहेंगी. तो हम आपको बताते हैं कि किन-किन राज्यों में ड्राई डे रहेगा और ड्राई डे होनी की वजह क्या है?
 
दरअसल, देश के पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर यानी रविवार को आने हैं. रविवार को जिन-जिन राज्यों में चुनाव हुए हैं, वहां वोटों की गिनती की जाएगी. इन राज्यों में राजस्थान, मध्यप्रदेश, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ शामिल है. इन चार राज्यों में वोटों की गिनती की जाएगी. बता दें कि मिजोरम में भी चुनाव थे, लेकिन मिजोरम के वोटों की गिनती रविवार को नहीं होगी, अब मिजोरम चुनाव की काउंटिंग सोमवार को होगी. ऐसे में जिन जिन राज्यों में काउंटिंग होनी वहां ड्राई डे रहेगा और शराब की दुकानें नहीं खुलेंगी.


अब रविवार को राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में शराब की दुकानें नहीं खुलेंगी. वहीं, मिजोरम में काउंटिंग डे सोमवार को ड्राई डे रहेगा. यहां के लोगों को पहले कोई इंतजाम करना होगा या वो रविवार को शराब नहीं खरीद पाएंगे. बता दें कि जिस दिन किसी भी स्थान पर आम चुनाव होते हैं और वोटों की गिनती है, उस दिन ड्राई डे रहता है. वोटिंग के दिन कई जगह वोटिंग खत्म होने के बाद शराब की दुकानें खुल जाती हैं यानी शाम को दुकानें खुल जाती हैं. हालांकि, काउंटिंग के दिन शराब की दुकानें बंद रहेंगी. 


इसके अलावा दिसंबर की बात करें तो इस महीने में सिर्फ एक और दिन ड्राई डे रहने वाला है. बता दें कि क्रिसमस डे के दिन भी ड्राई डे रहेगा और इस दिन लोग शराब नहीं खरीद पाएंगे. वैसे आमतौर पर दिसंबर में एक ही दिन ड्राई डे होता है. 


ये भी पढ़ें- कभी सोचा है बॉलीवुड की फिल्में अक्सर शुक्रवार को ही क्यों रिलीज होती है? ये है कारण