हैंड ड्रायर से हाथ सुखाना सुरक्षित नहीं, रिपोर्ट में हुआ खुलासा! इस तरह हाथों पर पड़ता है असर
डेलीमेल की रिपोर्ट में हैंड ड्रायर पर हुई स्टडी में विशेषज्ञों ने बताया है कि इससे हाथ सुखाना कैसे नुकसानदायक है. अगर आप भी हैंड ड्रायर से हाथ सुखाते हैं, इस खबर को जरूर पढ़ें.
Hand Dryer alert: अगर आप भी बार हाथ धोने के बाद हैंड ड्रायर से अपने हाथ सुखाते हैं, तो आपको यह खबर जरूर पढ़नी चाहिए. विशेषज्ञों ने हैंड ड्रायर को लेकर लोगों को अलर्ट किया है. लोग हाथ धोने के बाद सोचते हैं कि वो कीटाणुमुक्त हो गए हैं, लेकिन जब वो हैंड ड्रायर से अपने हाथ सुखाते हैं, तो ये फिर से संक्रमित हो जाते हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि इस मशीन के काम करने का तरीका ही संक्रमण की वजह है. आइए इसे और अच्छे से समझते हैं.
इस तरह करता है संक्रमित
डेलीमेल की रिपोर्ट के अनुसार, हवा में लाखों बैक्टीरिया होते हैं. जब आप हैंड ड्रायर के नीचे अपने हाथ सुखाते हैं, तो यह इन बैक्टीरिया को खींचकर वापस आपके हाथों पर फेंक देता है. चूंकि, हाथों में नमी होती है, इसलिए ये स्किन से चिपक जाते हैं. पहले हुई रिसर्च में सामने आ चुका है कि पब्लिक वॉशरूम में बड़ी संख्या में ई कोली, हेपेटाइटिस और फीकल बैक्टीरिया मौजूद रहते हैं.
77000 तरह के बैक्टीरिया और वायरस
हालांकि, रिपोर्ट में यह तो नहीं बताया गया कि रिसर्च के दौरान कौन-से बैक्टीरिया मिल, लेकिन इससे पिछली रिसर्च में बताया गया था कि पब्लिक रेस्टरूम में इंफ्लूएंजा, साल्मोनेला, शिगेला, नोरोवायरस और स्ट्रेप्टोकोकस मिल चुके हैं. 2015 में हुई एक रिसर्च में सामने आया था कि रेस्टरूम में करीब 77000 प्रकार के बैक्टीरिया और वायरस होते हैं.
ऐसे फैलते हैं बैक्टीरिया
रिसर्च रिपोर्ट के अनुसार, जब टॉयलेट में फ्लश किया जाता है तो ये बैक्टीरिया पूरे वाशरूम में फैल जाते हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि पब्लिक वॉशरूम में हैंड ड्रायर की जगह पेपर टॉवेल का इस्तेमाल करना सही रहता है.
पेपर टॉवेल और हैंड ड्रायर में कौन सुरक्षित?
2015 में हुई वेस्टमिंस्टर यूनिवर्सिटी ने जेट एयर ड्रायर और पेपर टॉवेल पर एक रिसर्च की. स्टडी में जेट एयर ड्रायर में यीस्ट की 59 कॉलोनियां मिलीं और Paper Towel में यह आंकड़ा मात्र 6.5 था. हवा तेज होने की वजह से ये बैक्टीरिया चेहरे तक भी पहुंच जाते हैं.
यह भी पढ़ें - कौन-से गियर में ओवरटेक करना चाहिए? स्पीड और पावर का कब रहता है सही तालमेल