जब भी भारतीयों को विदेश जाना होता है और बजट कम होता है तो वो दुबई या थाइलैंड जाते हैं. दुबई और थाइलैंड के टूर पैकेज अंडमान निकोबार के पैकेज से भी सस्ते होते हैं. ऐसे में भारत में एक बड़ा वर्ग विदेश जाने के लिए दुबई और थाईलैंड का चयन करता है. अगर आप भी विदेश जाना चाहते हैं तो आप भी कम बजट में थाईलैंड या दुबई जा सकते हैं. लेकिन अब सवाल ये है कि बजट के हिसाब से किस देश को तरजीह दी जानी चाहिए और दुबई या थाईलैंड में किस देश में घूमना ज्यादा सस्ता होगा. तो आज जानिए इन सवालों का जवाब और देखिए घूमने के हिसाब से कौनसा देश जाना चाहिए.
वैसे तो पहले आपको बता दें कि हर जगह का टूर पैकेज कई चीजों पर डिपेंड करता है. आप पैकेज में कितने दिन बिताना चाहते हैं और उस टूर में कितनी लग्जरी चाहते हैं. जितनी ज्यादा आपकी लग्जरी की डिमांड होती है, उतना ही ज्यादा खर्चा बढ़ जाता है. अगर आप महंगे होटल लेते हैं और पर्सनल कैब लेते हैं तो आपका काफी खर्चा हो सकता है. ऐसे में आज हम आपको कुछ नॉर्मल होटल और सेम पैकेज टाइम के हिसाब से बताते हैं कि कौनसा देश आपके लिए सस्ता पड़ेगा. हमने घूमने के लिए 5 दिन का समय सैंपल के तौर पर लिया है, जिसके जरिए आप अंदाजा लगा सकते हैं.
दुबई जाने में कितना खर्चा होगा?
अगर सामान्य पैकेज के हिसाब से दुबई का खर्चा देखें मेक माइ ट्रिप पर 5 रात दुबई ट्रिप का खर्चा 52 हजार रुपये आ रहा है. इसमें आपको 5 दिन और 6 रात घुमाया जाएगा और इसमें ट्रिप का टाइम अक्टूबर लिया गया है. यानी एक व्यक्ति करीब 50 हजार रुपये में दुबई घूमकर आ सकता है. इसमें प्राइवेट ट्रांसफर, अच्छे होटल आदि शामिल है. कई ट्रिप में फ्लाइट किराया शामिल नहीं होता है.
थाइलैंड में कितना खर्चा होगा?
थाइलैंड का जब टूर किया जाता है तो उसमें अलग अलग सिटी को शामिल किया जाता है. आप जितनी ज्यादा सिटी को शामिल करेंगे, उतना ही आपका टूर पैकेज भी बढ़ जाएगा. ऐसे में थाईलैंड का पैकेज अलग अलग चीजों पर निर्भर करता है. अगर थाईलैंड में पटाया और बैंकॉक की बात करें तो यहां 3 दिन में 15 हजार हजार का खर्चा आएगा और अगर आप किसी आईलैंड पर ज्यादा टाइम स्पेंड करना चाहते हैं तो आपका खर्च ज्यादा हो जाएगा. फुकेत में ज्यादा टाइम स्पेंड करने पर आपकी 5 दिन की ट्रिप 50 हजार रुपये की हो जाएगी.
ऐसे में कहा जा सकता है कि दुबई जाने की ट्रिप आपको थोड़ी महंगी पड़ सकती है. लेकिन, थाईलैंड का खर्चा थोड़ा कम है, लेकिन अगर आप बीच पर ज्यादा टाइम स्पेंड करना चाहते हैं तो आपको खर्चा बढ़ सकता है.
ये भी पढ़ें- आखिर क्या है लंगड़ा आम की कहानी, इसे कैसे मिला यह नाम? जानिए...