क्या दुबई में लड़कियों के कपड़े को लेकर कोई नियम है? ये बात बहुत कम लोग जानते हैं
Dubai Rules For Clothes: सउदी देशों में महिलाओं के लिए कई तरह के कानून हैं. ऐसे में लोगों के मन में सवाल रहता है कि क्या दुबई में भी लड़कियों के कपड़ों के लिए कोई पाबंदी है या फिर वहां महिलाएं भारत की तरह कुछ भी पहन सकती हैं.
भारत में बहुत से लोग ऐसे हैं, जिन्हें दुबई जाने का मन होगा. इंटरनेट पर आने वाले दुबई के वीडियो और फोटो लोगों को वहां जाने के लिए आकर्षित करते हैं. हो सकता है कि आपको भी दुबई घूमने को मन हो. लेकिन, दुबई जाने से पहले वहां के नियमों के बारे में जानना भी बहुत जरूर है, क्योंकि अगर वहां जाकर आप नियमों का पालन नहीं करते हैं तो आपको मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है. दरअसल, दुबई में कुछ पाबंदियां हैं, जिन्हें फॉलो करना होता है, जिसमें महिलाओं के कपड़ों को लेकर भी कुछ पाबंदियां हैं.
ऐसे में आज हम आपको बताते हैं कि दुबई में महिलाओं को लेकर क्या क्या पाबंदियां हैं और महिलाओं को किस तरह कपड़े पहनने की मनाही होती है. साथ ही महिलाओं को कपड़े पहनते वक्त किन बातों का ध्यान रखना होता है.
क्या हैं कपड़ों को लेकर सुझाव?
दरअसल, दुबई में वहां के कल्चर यानी इस्लामिक कल्चर के कपड़े पहनने की सलाह ही जाती है. साथ ही महिलाओं को सलाह दी जाती हैं कि वो ज्यादा सार्वजनिक स्थानों पर रिवीलिंग कपड़े ना पहनें और अपने कपड़ों का खास ध्यान रखें. जैसे महिलाओं को कहा जाता है कि महिलाओं को ऐसे कपड़े पहनने चाहिए, जिनमें कंधे ढके हुए हों और स्कर्ट या शॉर्ट्स घुटनों तक हो या फिर उससे लंबे हो. इसके अलावा महिलाओं को ट्रांसपैरेंट कपड़े भी ना पहनने की हिदायत दी जाती है.
इसके अलावा मुस्लिम महिलाओं को धार्मिक स्थलों पर जाने और सरकारी इमारतों पर जाने पर कंधे ढकने के लिए स्कार्फ या अबाया पहनने के लिए कहा जाता है. हालांकि, ये नियम गैर-मुस्लिम महिलाओं के लिए नहीं होते हैं. साथ ही महिलाओं को स्विमवियर और उसके जैसे कपड़े स्विमिंग पूल या बीच के अलावा अन्य जगहों पर ना पहनने की सलाह दी जाती है और कहा जाता है कि ऐसे कपड़ें सार्वजनिक स्थानों पर ना पहनें. अगर कोई महिला धार्मिक स्थल पर जा रही हैं तो उन्हें इस्लामिक नियमों के हिसाब से कपड़े पहनने जरूरी होते हैं.
साथ ही प्रोफेशनल महिलाओं को भी घुटने से नीचे की ड्रेश पहनना जरूरी होती है और ज्यादा छोटे टॉप भी पहनने के लिए मना किया जाता है. इसके अलावा दुबई के कुछ इलाकों में ज्यादा दिक्कत हो सकती हैं और वहां कई तरह के नियमों का पालन करना होता है. हालांकि, ऐसे नहीं है कि आप टूरिस्ट हैं और आपने ये नियम फॉलो नहीं किए तो आप पर कार्रवाई की जाएगी. बस ऐसा हो सकता है कि आपको कहीं पर कोई कपड़ों के लिए बोल सकता है.
यह भी पढ़ें- अगर ट्रेन टिकट में सीट नंबर के आगे लिखा रहे PQ तो समझिए क्या होता है इसका मतलब?