घरों में आग लगने की खबर आज कल आम हो गई है. खासतौर से शहरों के घर आग का ज्यादा शिकार हो रहे हैं. हाईराइज बिल्डिंग में जब आग लगती है तो घर में कैद लोगों के बचने की संभावना और भी कम हो जाती है. इसलिए आपको आग लगने के खतरे से हमेशा चौकन्ना रहना चाहिए. आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि आखिर वो कौन से तरीके हैं, जिनकी मदद से आप अपने घर को घाग की जद में आने से बचा सकते हैं. और इसके साथ ही आपको ये भी बताएंगे कि आखिर वो कौन से कारण होते हैं, जिनकी वजह से शहरी घरों में खासतौर से फ्लैट्स में आग तेजी से लगती है.


सबसे पहले नंबर पर पूजा घर


हाल ही में नोएडा एक्सटेंशन के हाईराइज बिल्डिंग में आग लगी थी, जांच में पता चला कि ये आग पूजा घर से लगी थी. दरअसल, परिवार वाले पूजा घर में दीपक जला कर बाहर चले गए और किसी कारण से दीपक की वजह से आग पूरे घर में फैल गई और पूरे घर को खाक कर दिया. इसलिए अगर आप हाईराइज बिल्डिंग में रहते हैं तो कोशिश करें कि पूजा घर में दीपक या अगरबत्ती तभी जलाएं जब आप घर में रहें. कभी भी दिया जला कर घर से बाहर ना जाएं.


दूसरे नंबर पर शार्ट सर्किट


आग लगने वाले कारणों में ये बेहद आम कारण है. ज्यादातर घरों में आग शार्ट सर्किट की वजह से ही लगती है. खासतौर से जब गर्मी का मौसम होता है तो बिजली पर लोड बढ़ जाता है, ऐसे में शार्ट सर्किट होना आम है. इसलिए अगर आप हाईराइज बिल्डिंग में रहते हैं तो खासतौर से ध्यान रखें की बिजली का लोड अगर बढ़ रहा है तो घर की वायरिंग उसी लोड के हिसाब से हो.


किचन की चिमनी है खतरनाक


किचन की चिमनी हाईराइज बिल्डिंग के हर फ्लैट में आपको देखने को मिलेगी. ये इसलिए होती है ताकि किचन के धुएं को बाहर निकाला जा सके. हालांकि, कई बार चिमनी में ब्लॉकेज आ जाता है, जिसकी वजह से चिमनी में आग पकड़ लेती है. इसलिए अगर आप हाईराइज बिल्डिंग में रहते हैं तो समय समय पर किचन में लगी चिमनी की जांच कराते रहें.


कैसे करें बचाव के उपाय


अगर आप अपने घर को आग से बचाना चाहते हैं तो इसके लिए कुछ साधारण से उपाय जरूर कर लें. सबसे पहले तो गर्मी के मौसम में 24 घंटे एसी ना चलाएं. दूसरा की एक ही प्वाइंट पर ढेर सारे प्लग ना लगाएं. रात में सोते वक्त गैस सिलेंडर रेगुलेटर के पास से जरूर बंद कर दें. लिकेज सिलेंडर का इस्तेमाल भूल कर भी ना करें. पॉवर पॉइंटों पर धूल ना जमने दें और समय समय पर घर की वायरिंग की चेकिंग जरूर चेक कराते रहें.


ये भी पढ़ें: प्लेन में शराबियों को तेजी से चढ़ता है नशा, विज्ञान ने बताई इसके पीछे की वजह