गर्मियां शुरू हो गई हैं. ऐसे में मच्छरों की संख्या भी बढ़ गई है. शाम होते ही हजारों की संख्या में मच्छर आपके सिर पर मंडराने लगते हैं. अगर गलती से भी शाम के वक्त घर की कोई खिड़की या दरवाजा खुला रह जाए तो रात में ये मच्छर नींद हराम कर देते हैं. अब सवाल उठता है कि आखिर गर्मियों में ही मच्छर इतना ज्यादा क्यों काटते हैं. इसके पीछे की असली वजह क्या है. चलिए इस आर्टिकल में आपके सभी सवालों का जवाब देते हैं.


प्रजनन की वजह से


गर्मियों में मच्छरों के सबसे ज्यादा काटने की ये मुख्य वजह है. दरअसल, गर्मियां मच्छरों के प्रजनन का समय होता है, खासतौर से गर्मियों की शुरूआत में मच्छर प्रजनन करते हैं, ऐसे में मादा मच्छरों को बच्चे पैदा करने के लिए खून की जरूरत होती है और इसी वजह से ये गर्मियों में ज्यादा काटती हैं. वहीं प्रजनन की वजह से इस मौसम में मच्छरों की संख्या भी ज्यादा बढ़ जाती है, यही वजह की शाम होते ही आपको हर तरफ मच्छर ही मच्छर नजर आते हैं.


पसीने की वजह से


पसीना दूसरी सबसे बड़ी वजह है. दरअसल, गर्मियों में इंसान के शरीर से पसीना निकलता है और इस पसीने की गंध मच्छरों को अपनी ओर आकर्षित करती है. यही वजह है कि गर्मियों में मच्छर आपको घेरे रहते हैं. आपने ध्यान दिया होगा कि अगर आप गंदे कपड़े पहने हुए हैं और आपके शरीर से पसीने की गंध आ रही है तो आपके आसपास ज्यादा मच्छर होंगे.


पहनावे की वजह से


ठंड में हम ज्यादा से ज्यादा अपने शरीर को ढक कर रखते हैं. घर के खिड़की दरवाजे भी बंद रहते हैं, इसलिए ठंड में हमें मच्छर कम काटते हैं. जबकि, गर्मी में हम हाफ कपड़े पहनते हैं, घर के छिड़की दरवाजे खोल कर रखते हैं ताकि हवा आए. इस वजह से बाहर के मच्छर भी घर में आ जाते हैं और हमें सर्दियों के मुकाबले ज्यादा काटते हैं.


वैज्ञानिक क्या कहते हैं?


न्यू जर्सी की प्रिंसटन यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने एडीज एजिप्टि प्रजाति के मच्छरों पर एक रिसर्च किया और पाया की इस प्रजाति के कई मच्छर इंसानों का खून पीने की बजाय दूसरे सोर्स के माध्यम से अपना पेट भरते हैं. इसके अलावा एक और रिसर्च में पता तला कि इंसानों का खून नर मच्छर नहीं बल्कि मादा मच्छर चूसती है. दरअसल, मादा मच्छर ऐसा इसलिए करती है ताकि वो प्रजनन के बाद अपने भीतर अंडों को विकसित कर सके.