पिछले कुछ समय से पाकिस्तान की आवाम लगातार देश में बढ़ती मंहगाई से परेशान है. इस बीच प्याज के दाम ने भी वहां की जनता को रोने पर मजबूर कर दिया है. लगातार बढ़ती महंगाई ऊपर से खाने पीनेे की चीजों के दामों में भी लगातार इजाफा देखनेे को मिल रहा हैै. जिसकेे चलते पाकिस्तान की आवाम का हाल बेहाल है. वहीं अब पाकिस्तान इसका इल्जाम भारत पर लगा रहा है.
भारत के इस फैसले ने बढ़ाई पाकिस्तान की चिंता?
दरअसल भारत सरकार नेे 8 दिसंंबर 2023 को प्याज के निर्यात पर पाबंदी लगा दी थी. ताकि देश की जनता को कम कीमतों पर प्याज उपलब्ध हो सके. वहीं पाकिस्तानियों के अनुसार उनकेे देश में प्याज की बढ़ती दर की वजह भारत की ओर से लगाई गई पाबंदी है.
पाकिस्तान में किस भाव में मिल रही प्याज
वैसे ही पाकिस्तान की जनता पिछलेे कुछ समय से लगातार बढ़ती महंगाई सेे तंग है. ऊपर से प्याज के बढ़ते दामों ने उसके पसीनेे छुड़ा दिए हैं. दरअसल देश में प्याज की कीमतें बढ़कर पिछले एक महीने में 150 रुपए प्रति किलो से बढ़कर 270 रुपए हो गई है. जो भारतीय रुपयों में 80 रुपए होते हैं.
भारत से पाकिस्तान नहीं लेता प्याज
अब सोचनेे वाली बात ये है कि जब भारत से पाकिस्तान में प्याज का निर्यात होता ही नहीं है तो पाकिस्तान में बढ़ती प्याज की कीमतों का जिम्मेदार भारत कैसे है. तो बता दें देश की जनता को कम कीमतों पर प्याज उपलब्ध करानेे के लिए भारत की सरकार ने जब से इसकेे निर्यात पर पाबंदी लगाई है तभी सेे विदेशी मंडियों में प्याज की कीमतें बढ़ गई हैं. जिसके बाद एक्सपोर्ट्स से पाकिस्तान को प्याज के बड़े ऑर्डर मिले हैं.
अच्छे दाम मिलने के चलते पाकिस्तान की प्याज विदेशों में बेची जा रही है. जिसके चलते पाकिस्तान की जनता को प्याज महंंगे दामों पर मिल रही हैै.
यह भी पढ़ें: इस साल आएंगे दो खतरनाक सौर तूफान... तो जानिए पृथ्वी पर कब-कब आएंगे संकट के बादल?