E-69 Highway: एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए दुनियाभर में सड़कें बनी हुई हैं. आज के समय में हर देश अपने क्षेत्र में हाईटेक सड़के बना रहा है, नए-नए एक्सप्रेसवे बन रहे हैं. इस सब के बीच दुनिया में कुछ सड़कें ऐसी भी हैं, जो अपनी खासियत के चलते बाकी सड़कों से अलग होती हैं. ऐसे ही एक सड़क के बारे में आज हम आपको बताने वाले हैं. इसे दुनिया की आखरी सड़क भी कहा जाता है. 


कहां है दुनिया की आखिरी सड़क?


यह सड़क यूरोपियन देश नॉर्वे में है. जहां दुनिया की सबसे आखिरी सड़क ई-69 हाइवे (E-69 Highway) है. दुनिया की इस लास्ट रोड या फिर आखिरी सड़क के खत्म हो जाने के बाद सिर्फ समुद्र और ग्लेशियर ही दिखाई देते हैं. इनके अलावा यहां से आगे देखने के लिए और कुछ नहीं होता है.


नॉर्थ पोल पर होती है खत्म


नॉर्वे देश उत्तरी ध्रुव के पास स्थित है. यह पृथ्वी का सबसे दूरस्थ बिंदु है. ऐसे में यह सड़क पृथ्वी के छोर को नॉर्वे से जोड़ने का काम करती है. यह सड़क एक ऐसी जगह पर जाकर खत्म होती है, जहां से आगे आपको कोई रास्ता दिखाई नहीं देगा. यहां पर आपको चारों ओर सिर्फ बर्फ ही बर्फ दिखेगी. यह सड़क लगभग 14 किमी लंबी है.


सड़क पर जाने के हैं कुछ नियम 


दुनिया के आखिरी छोर को देखने के लिए अगर आप E-69 हाइवे का सफर करना चाहते हैं, तो यहां आप अकेले नहीं जा सकते हैं. पहले आपको अपने साथ कुछ लोगों का ग्रुप तैयार करना पड़ेगा, तभी यहां जाने की परमिशन मिलेगी. इसका कारण यह है कि यहां कई किमी तक बर्फ की मोटी चादर बिछी रहती है, जिसकी वजह से यहां खोने का खतरा काफी ज्यादा रहता है.


छह महीने तक रहता है अंधेरे का डर 


उत्तरी ध्रुव के कारण यहां सर्दियों में छह महीने तक अंधेरा रहता है और गर्मियों में लगातार सूरज दिखाई देता है. यानी सदी के मौसम में यहां दिन नहीं होता और गर्मियों में रात. सर्दियों में तो यहां का तापमान माइनस 43 डिग्री तक भी पहुंच जाता है. पहले यहां मछलियों का कारोबार हुआ करता था. लेकिन 1934 के आसपास यहां सैलानियों का आवागमन शुरू हुआ और आज यहां कई होटल्स और रेस्तरां बने हुए हैं.


यह भी पढ़ें - "घड़ियाली आंसू मत बहाओ"... ऐसा क्या खास है घड़ियाल या मगरमच्छ के आंसुओं में, जो यह कहावत बनी?