25 साल में 16 फीट धंस गया जकार्ता, जल्द समुद्र में समा जाएंगे न्यूयॉर्क समेत ये बड़े शहर!
आपको जानकर हैरानी होगी कि इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता दुनिया का सबसे तेजी से डूबने वाला शहर है. पिछले 25 सालों में यह 16 फीट धंस चुका है.
Earth Largest Cities Are Sinking In Ocean: विश्व में जलवायु परिवर्तन का असर साफ देखने को मिल रहा है. जहां एक ओर लोगों को सूखे का सामना करना पड़ रहा है तो दूसरी ओर बेमौसम बारिश ने आम जन-जीवन को बेहाल कर दिया है, लेकिन क्या आप जानते हैं इस जलवायु परिवर्तन बड़े शहरों पर बहुत ज्यादा है? दरअसल न्यूयॉर्क, जकार्ता और मैक्सिको सिटी जैसे शहर जल्द समुन्द्र में समां जाएंगे. इन शहरों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. वैज्ञानिकों का मानना है कि इन शहरों का अस्तित्व जल्द ही समाप्त हो जाएगा.
दुनिया का सबसे तेजी से डूबने वाला शहर है जकार्ता
आपको जानकर हैरानी होगी कि इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता, दुनिया का सबसे तेजी से डूबने वाला शहर है. पिछले 25 सालों में यह 16 फीट धंस चुका है. जकार्ता में भूजल का अत्यधिक दोहन, सूखे दलदलों पर बनी इमारतें, और बुनियादी ढांचे की कमी की वजह से यह डूब रहा है. कुछ शोधकर्ताओं का मानना है कि अगर धंसाव की समस्याओं का समाधान न किया गया, तो साल 2050 तक शहर के कुछ हिस्से पूरी तरह से बाढ़ग्रस्त हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
ऑस्ट्रेलिया के लोगों का पसंदीदा खाना क्या है? जानिए कंगारुओं की फेवरेट डिश
विश्व के ये बड़े शहर भी डूबने के कगार पर
इसके अलावा मेक्सिको सिटी में जमीन धंसने की वजह भूजल का अत्यधिक दोहन है. जब भूमिगत जल को ऊपर की ओर पंप किया जाता है, तो रेत, ढीले पत्थर, या मिट्टी जैसी सामग्री पानी से भरे छेद पर कब्जा कर लेती है. बांग्लादेश की राजधानी ढाका में जमीन धंसाव की समस्या है. यहां जमीन धंसने की दर 18.29 मिलीमीटर प्रति वर्ष है.
ये भी पढ़ें-
इस कपड़े को पहनते ही बन जाएंगे Mr. India, जानें कानपुर IIT के इस खास मैटेरियल के बारे में सबकुछ
न्यूयॉर्क में जमीन धंसने की वजह बर्फ पिघलना है. करीब 24 हजार साल पहले यहां न्यू इंग्लैंड का हिस्सा था, जो बर्फ से ढका था. बर्फ के वजन से जमीन धंस गई थी.
ये भी पढ़ें-
यह है दुनिया का सबसे महंगा पासपोर्ट, यूएस या यूएई समझने की भूल तो कतई न करना