देश में 18 वीं लोकसभा चुनाव की तैयारियां जोरो-शोरो से जारी है. चुनाव के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन को रोकने के लिए सरकार ने सी-विजिल एप बहुत पहले लांच किया है. इसके माध्यम से कोई भी आदमी शिकायत कर सकता है. आज हम बताएंगे कि इस ऐप पर आप प्रत्याशी, चुनाव आयोग के अलावा किन-किन लोगों की शिकायत कर सकते हैं.
ऐसे कर सकते हैं शिकायत
देश में लोकसभा चुनाव के दौरान अगर कोई भी प्रत्याशी मतदाताओं को पैसा-शराब बांटने का अनुचित प्रयोग कर रहा है. तो इस ऐप के माध्यम से आप शिकायत दर्ज कर सकते हैं. इस ऐप पर फोटो वीडियो भी अपलोड करने का ऑप्शन हैं. इसके बाद 100 मिनट के भीतर निर्वाचन आयोग कार्रवाई करेगी.
आचार संहिता का उल्लंघन
लोकसभा चुनाव के दौरान अगर कोई प्रत्याशी या पार्टी का कार्यकर्ता आचार संहिता का उल्लंघन करता है. तो कोई भी आम आदमी उसके खिलाफ सी-विजिल एप पर शिकायत दर्ज कर सकता है. जिसके बाद चुनाव आयोग उन सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेगी.
क्या है सी विजिल ऐप
सीविजिल ऐप का अर्थ जागरूक नागरिक है. इसमें फास्ट-ट्रैक कम्प्लेन, रिसेप्शन और निवारण प्रणाली विकसित की गई है. सीविजिल ऐप चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता और उम्मीदवारों के खर्च संबंधी उल्लंघनों की रिपोर्ट करने के लिए एक अभिनव मोबाइल फोन ऐप्लिकेशन है. जो लाइव फोटो व वीडियो ही कैप्चर करेगा.
इस्तेमाल करने का तरीका
ये ऐप सिर्फ लाइव फोटो व वीडियो ही नहीं आटो लोकेशन भी कैप्चर करता है. ताकि उड़नदस्ते को कार्य करने के लिए डिजिटल साक्ष्य मिल सकें. हालांक इसके लिए इंटरनेट कनेक्टिविटी होना मोबाइल फोन में जरुरी है. मोबाइल फोन में कैमरा, इंटरनेट कनेक्टिविटी और लोकेशन ऑन होना जरुरी है. अब आपको शिकायत के लिए किसी को भी रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय में जाने की जरूरत नहीं है. सीविजिल ऐप जागरूक नागरिकों को जिला नियंत्रण कक्ष, रिटर्निंग अधिकारी और उड़नदस्ता की स्थिति को निगरानी दल से तत्काल जोड़ता है.
किन लोगों के खिलाफ हो सकती है शिकायत
बता दें कि सीविजिल ऐप के जरिए नियमों का उल्लंघन करने वाले नेताओं और कार्यकर्ताओं शिकायत हो सकती है. इसके अलावा आप चुनाव आयोग समेत किसी भी विभाग के अधिकारी की भी शिकायत कर सकते हैं. अगर आप किसी भी अधिकारी का घूस लेते, शराब बांटते, नियमों का उल्लघंन करते हुए साक्ष्य समेत शिकायत दर्ज करते हैं, तो उस कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई होनी तय है.
ऐप के जरिए दर्ज हो रही हैं शिकायत
सिविजिल ऐप के जरिए देश भर में आम जनता शिकायत दर्ज करा रही है. उदाहरण के लिए मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि 16 मार्च से आदर्श चुनाव आचरण संहिता लागू होते ही सी-विजिल एप पर शिकायतें प्राप्त होने लगी थी. उन्होंने बताया कि एक अप्रैल तक प्रदेश के सभी जिलों से इस एप के माध्यम से कुल 1473 शिकायतें प्राप्त हो चुकी हैं. इन सभी शिकायतों का त्वरित निराकरण कर दिया गया है. इसके अलावा अन्य राज्यों में भी शिकायतें दर्ज हो रही हैं.
ये भी पढ़ें: Indians are Living in Every Country: पाकिस्तान के अलावा वो कौनसा देश है, जहां नहीं रहता भारत का एक भी शख्स