क्या आप जानते हैं पनौती शब्द का मतलब? चुनाव आयोग ने भी राहुल गांधी से पूछा
Panauti: सोशल मीडिया पर राहुल गांधी की एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें वह पनौती शब्द का जिक्र कर रहे हैं. अब चुनाव आयोग ने इसका मतलब पूछा है. क्या आपको इसका मतलब पता है?
Panauti: भारतीय टीम जब से क्रिकेट वर्ल्ड कप हारी है. सोशल मीडिया पर उससे जुड़े कई क्लिप वायरल हो रहे हैं. कभी कोई खिलाड़ी अपनी बात रख रहा है तो कोई पीएम मोदी की तारीफ कर रहा है. वहीं 21 नवंबर को आईसीसी विश्व कप में भारत की हार के बाद राहुल गांधी ने पीएम मोदी की आलोचना की थी. बालोतरा में एक रैली में राहुल ने कहा था कि पनौती… पनौती… अच्छा भला हमारे लड़के वहां विश्व कप जीतने वाले थे, लेकिन पनौती ने हरवा दिया. टीवी वाले ये सब नहीं कहेंगे, मगर जनता है, सब जानती है. इस घटना ने तूल पकड़ लिया है, जिसके बाद चुनाव आयोग ने राहुल गांधी को नोटिस भेजकर 'पनौती' शब्द पर स्पष्टीकरण मांगा है. क्या आपको इसका मतलब पता है? अगर नहीं जानते हैं तो चलिए हम आपको बताते हैं.
क्या होता है पनौती शब्द का मतलब?
शब्द 'पनौती' आम तौर पर एक बुरे शगुन या दुर्भाग्य को दर्शाता है. इसका उपयोग किसी ऐसे व्यक्ति या स्थिति का वर्णन करने के लिए किया जाता है, जिसके बारे में माना जाता है कि यह कठिनाइयां या बनता काम बिगाड़ देता हो. 'पनौती' शब्द पन और औती प्रत्यय से मिलकर बना है. ‘पन’ जिसका अर्थ पानी होता है. पनौती का एक मतलब बाढ़ भी होता है, जिससे काफी बर्बादी होती है. औती प्रत्यय की बात करें तो इससे कई शब्द हिंदी शब्दकोश में बने हुए हैं. जैसे- कटौती, चुनौती, कसौटी, फिरौती और बपौती.
तमिल से भी बताया जाता है कनेक्शन
'पनौती' ज्योतिष में शनि की प्रतिकूल अवधि से जुड़ा है और बाढ़ का भी संकेत दे सकता है. एनबीटी में छपे एक आर्टिकल में बताया गया है कि इसकी उत्पत्ति तमिल शब्द ‘पन्नादाई’ से हुई है, जिसका अनुवाद 'ढीला बुना हुआ कपड़ा' या 'मूर्ख' होता है. माना जाता है कि कुछ हिंदी शब्द तमिल मूल के हैं, जैसे कुटीर (कुदिल), रेन (मारी), कदंग (कदम), जीरा (सीराकम), आदि.
ये भी पढ़ें: क्या हकीकत में हो सकता है टाइम ट्रैवल, जानें क्या कहता है फिजिक्स?
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆 *T&C Apply