Largest Victory In Assembly Elections: देश में होने वाले लोकसभा चुनावों से ठीक पहले पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों की हलचल है. राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में वोटिंग हो रही है, जिसके बाद नतीजे 3 दिसंबर को सामने आएंगे. चुनाव आते ही लोगों की भी इनमें दिलचस्पी खूब बढ़ जाती है. लोग इससे जुड़ी तमाम जानकारियां जुटाने लगते हैं. इसी बीच हम आपको आज ये बता रहे हैं कि देश में किस विधायक के नाम सबसे ज्यादा वोटों से जीतने का रिकॉर्ड दर्ज है. 


नेता दर्ज करते हैं रिकॉर्ड जीत
तमाम राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों में कुछ नेता ऐसे होते हैं, जिन्हें हराना किसी के लिए भी लगभग नामुमकिन सा होता है. ऐसे नेता चार या पांच बार विधायक बन चुके होते हैं. लोगों में उनकी लोकप्रियता इतनी होती है कि उनके सामने खड़ा उम्मीदवार काफी बुरी तरह हार जाता है, वहीं उनकी रिकॉर्ड जीत होती है. 


किसके नाम दर्ज है रिकॉर्ड
अब बात करते हैं कि किस विधायक के नाम सबसे ज्यादा मार्जिन से जीतने का रिकॉर्ड दर्ज है. अगर आप सोच रहे हैं कि ये काफी पुराना रिकॉर्ड होगा तो आप गलत हैं. ये रिकॉर्ड पिछले साल यानी 2022 में ही बना था. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में बीजेपी के दो नेताओं ने एक ही दिन में सबसे बड़ी जीत के दो रिकॉर्ड बनाए. 


साहिबाबाद विधानसभा सीट से बीजेपी नेता सुनील कुमार शर्मा ने दो लाख 14 हजार 835 वोटों से जीत दर्ज की, जो अब तक की सबसे बड़ी जीत है. उनके अलावा इसी चुनाव में नोएडा से उम्मीदवार राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह ने 1 लाख 81 हजार वोटों से जीत दर्ज की.


पहले किसके नाम था रिकॉर्ड
इससे पहले सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड एनसीपी नेता अजित पवार के नाम था. अजित पवार ने महाराष्ट्र में 2019 विधानसभा चुनावों में बारामती सीट से 1.65 लाख वोटों से जीत दर्ज की थी, जो 2022 तक सबसे बड़ी जीत थी. हालांकि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में दो लोगों ने इस रिकॉर्ड को एक ही दिन में तोड़ दिया.



ये भी पढ़ें - Islam In India: भारत में सबसे पहले कैसे और कब पहुंचा था इस्लाम?