Electricity Bill: महंगाई के इस दौर में हर कोई बढ़ते बिजली के बिल से परेशान रहता है. सोचिए क्या हो अगर आपका बिजली का बिल शून्य आए? सुनने में भले ही ये मजाकिया लग रहा होगा, लेकिन दुनिया के एक देश में ऐसा ही हो रहा है. वहां, बिजली का बिल शून्य से भी नीचे पहुंच गया है, यानी इस देश में लोगों का बिजली का बिल माइनस में आ रहा है. आइए जानते हैं इसकी क्या वजह है.


माइनस में आ रहा बिजली का बिल


इन दिनों एक यूरोपीय देश ऐसी समस्‍या से जूझ रहा है, जो आपको थोड़ी अजीब लग सकती है. दरअसल, फिनलैंड देश में इतनी ज्यादा स्‍वच्‍छ बिजली पैदा होने लगी है कि ऊर्जा की कीमतें माइनस में चली गई हैं. अध‍िकार‍ियों को समझ नहीं आ रहा कि आख‍िर इस समस्या का क्या समाधान किया जाए. 


परेशान है यह देश


जहां एक और रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से पूरे यूरोप में ऊर्जा संकट छाया हुआ है और कीमतें आसमान छू रही हैं, ऐसे में फ‍िनलैंड ऐसा देश है, जहां प्रचुर मात्रा में रिन्यूएबल एनर्जी पैदा हो रही है. इनसाइडर की रिपोर्ट के मुताबिक, फिनलैंड के ग्रिड ऑपरेटर फ़िंगरिड के सीईओ जुक्का रुसुनेन का कहना है कि देश में इतनी ज्‍यादा बिजली पैदा हो रही है कि ऊर्जा का औसत मूल्‍य शून्‍य से भी नीचे मानइस में पहुंच गया है. हालांकि, आमतौर पर ऐसा होता नहीं है, लेकिन आजकल फ‍िनलैंड इसी अजीबोगरीब समस्‍या से परेशान है.


कैसे हुआ यह सब?


दरअसल, यूक्रेन संकट के कारण पूरी दुनिया में ऊर्जा की कीमतों में इजाफा हो रहा था, तब फ‍िनलैंड ने भी नागर‍िकों से बिजली सोच समझकर खर्च करने की अपील की थी. कई बार इस संबंध में आदेश भी जारी किए गए. जिसके बाद भी यह लग रहा था कि इससे अलग भी कुछ और करना होगा. तब यहां की सरकार ने रिन्यूएबल एनर्जी में जमकर निवेश किया. जगह-जगह इसके प्‍लांट शुरू किए गए. नतीजन कुछ ही महीनों में जरूरत से इतनी ज्‍यादा बिजली पैदा होने लगी कि उत्‍पादन में कटौती करने तक की नौबत आ गई. अध‍िकार‍ियों के मुताबिक, देश के पास पर्याप्‍त बिजली है और वो इसे बेचने के बारे में सोच रहे हैं.


समाधान ढूंढ रहा फिनलैंड


फ‍िनलैंड की आबादी लगभग 55 लाख है. इनसाइडर की रिपोर्ट के मुताबिक, देश में इसी साल अप्रैल में एक नया परमाणु रिएक्‍टर भी शुरू हुआ किया गया था. हालात को देखते हुए यहां की सरकार ने पहले ही बिजली की कीमतों में 75% तक की कटौती कर दी थी. लेकिन अब भी समझ नहीं आ रहा कि इतनी ज्‍यादा बिजली का क्‍या किया जाए.


यह भी पढ़ें - कैसे मिलती है संसद में एंट्री? आप भी इस तरह बनवा सकते हैं अंदर जाने का स्पेशल पास