एक बार फोन चार्जिंग में कितने यूनिट बिजली खर्च होती है? जानिए कितना है महीनेभर का खर्चा?
Electricity In Phone Charging: क्या आप जानते हैं जब आप अपना फोन चार्ज करते हैं तो उसमें कितनी बिजली खर्च होती है और कितनी बार फोन चार्ज से एक यूनिट बिजली खर्च होती है?
स्मार्टफोन अब लाइफ का सबसे अहम पार्ट हिस्सा बन गया है और आपकी लाइफ के कई काम स्मार्टफोन से ही होने लगे हैं. आपकी लाइफ भी बिना फोन के अधूरी हो सकती है, लेकिन इस फोन को चलाने के लिए भी कई चीजों की जरुरत होती है, जैसे- बिजली, रिचार्ज. रिचार्ज के प्लान के बारे में तो आप काफी कुछ जानते होंगे और दिमाग भी लगाते होंगे कि आखिर कौनसा रिचार्ज करवाना चाहिए और कौनसा रिचार्ज आपके लिए अच्छा रहने वाला है. लेकिन, कभी आपने फोन चार्जर के बारे में सोचा है?
क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर एक बार फोन चार्ज करने में कितनी बिजली खर्च हो जाती है और सिर्फ फोन चार्ज करने से आपका बिजली खर्च कितना पढ़ जाता है और इसमें कितने यूनिट बिजली की खपत होती है. अगर नहीं, तो आज हम आपको बताते हैं कि आखिर जब आप हर रोज फोन चार्ज करते हैं तो इससे कितनी बिजली खर्च हो जाती है और पूरे महीने या साल में इससे कितना बिजली बिल बढ़ जाता है. वैसे इसके जवाब काफी दिलचस्प होने वाले हैं.
मोबाइल चार्ज से कितनी बिजली खपत होती है?
वैसे तो हर मोबाइल के हिसाब से बिजली की खपत में बदलाव हो सकता है, लेकिन नतीजों में कुछ खास अंतर नहीं आता है. चार्जिंग में होने वाली बिजली खर्च का पता करने के लिए ये ध्यान में रखना होगा कि कौनसा चार्जर है, कितनी देर फोन चार्ज किया जा रहा है या फिर फोन कौनसा है. अगर औसत हिसाब से देखें तो हर कोई दिन में 3 घंटे अपना फोन चार्ज करता है और जो लोग फास्ट चार्जर से चार्जिंग करते हैं, उन स्थिति में कम समय में उतनी ही बिजली की खपत हो जाती है. इतनी देर फोन चार्ज करने से 0.15 KWH बिजली खर्च होती है, इसके अलावा ज्यादा एमएएच बैट्री वाले फोन में ज्याद बिजली खर्च होती है और वो 0.115 KWH तक हो सकती है.
अगर उदाहरण के जरिए समझें तो आईफोन का एडेप्टर 5 वॉट का होता है और अगर आप इसे 1 घंटे चार्ज करते हैं तो उसमें 0.005KWh बिजली की खपत होती है. अगर 3 घंटे लगाते हैं तो 0.015 KWH तक बिजली खर्च होती है. इसे यूनिट के हिसाब से देखें तो सालभर में यानी पूरे साल में इस हिसाब से बिजली खर्च होती है तो करीब 5 यूनिट बिजली खर्च होती है. यानी फोन चार्ज में सालभर में सिर्फ 5 यूनिट बिजली खर्च होती है.
कई ज्यादा पावरफुल बैट्री में फोन को कम समय ही चार्ज लगाने की जरुरत होती है, जिससे एक बार में ही बिजली कंज्यूम हो जाती है. अगर 3000 से 5000 MAH बैट्री वाले फोन की बात करें तो इससे 4-6 यूनिट तक बिजली पूरे साल में खर्च होती है. ऐसे में आप अपने स्टेट की प्रति यूनिट बिजली की रेट से अंदाजा लगा सकते हैं कि सालभर में फोन चार्ज से कितने पैसे खर्च होते हैं. अगर 8 रुपये यूनिट भी बिजली का चार्ज है तो आपके फोन चार्ज करने में सालभर में 40 रुपये खर्च होते हैं और महीने के हिसाब से ये खर्च 3.5 रुपये के करीब है.
ये भी पढ़ें- चीन में सैनिकों की वर्दी की कॉलर में क्यों लगी होती है ये पिन? कारण काफी हैरान कर देने वाला है