इंसानों की तरह जानवर भी अपने प्रिय के मरने पर उसका अंतिम संस्कार करते हैं. आज हम आपको हाथी के बारे में बताने वाले हैं, जो अपने प्रिय साथी या बच्चे के मरने पर उसका अंतिम संस्कार करते हैं. हां ये सुनने में थोड़ा अजीब लग सकता है, लेकिन हाथी भी अपने बच्चों और साथी का अंतिम संस्कार करते हैं. इतना ही नहीं अंतिम संस्कार पर हाथी रोते भी हैं. जानिए आखिर कैसे हाथी अपने बच्चे का अंतिम संस्कार करते हैं. 


रोते हैं हाथी 


इंसानों की तरह हाथी भी अपने बच्चे के अंतिम संस्कार पर रोते हैं. बता दें कि हाथी अपने बच्चे के मरने या साथी के मरने पर उनकी लाश को दफनाते हैं. हालांकि हाथी खासकर बच्चों को दफनाने के लिए लेकर जाते हैं, क्योंकि बड़े हाथियों का वजन ज्यादा होता है, इसलिए हाथी उन्हें लेकर नहीं जा पाते हैं. इस दौरान हाथियों को रोते हुए भी देखा जाता है. क्योंकि उनके अंदर सहानुभूति और भावना होती है.    


इंसानों की तरह अंतिम संस्कार


हाथी अपने बच्चों का अंतिम संस्कार इंसानों की तरह करते हैं. मृत हाथी के बच्चों को बड़े हाथी मिट्टी में दफनाते हैं. इतना ही नहीं इस दौरान आस-पास के सभी हाथी वहां पर मौजूद भी होते हैं. कई रिसर्च में ये पाया गया है कि हाथी अपने बच्चों को मिट्टी में दफनाते हैं.


देखिए वीडियो


सोशल मीडिया पर कुछ साल पहले एक वीडियो शेयर किया गया था. जिसमें दिख रहा है कि कुछ हाथी अपने बच्चे को अंतिम संस्कार के लिए लेकर जा रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि मृत हाथी के बच्चे को लेकर एक हाथी आगे-आगे चल रहा है. उसके पीछे कई अन्य हाथी भी चल रहे हैं. वीडियो देखकर ऐसा माना जा रहा है कि हाथी की मां अपने मृत बच्चे को लेकर आगे-आगे चल रही है. इस वीडियो को इंडियन फॉरेस्ट सर्विस ऑफिसर परवीन कसवान ने शेयर करते हुए लिखा कि "ये आपको भावुक कर देगा. अश्रुपूर्ण हाथी अपने मृत बच्चे को अंतिम संस्कार के लिए ले जा रहे हैं. हाथियों का परिवार अपने बच्चे को अलग नहीं करना चाहता.”