Elephant: बहुत कम ही ऐसा होता है कि कि आम लोगों के बीच हाथी दिखे. जब भी हम कहीं हाथी देखते हैं तो हमारे कदम अपने आप उसे देखने के लिए वहीं रुक जाते हैं. हाथियों का बड़ा आकार, उनके बड़े-बड़े कान और लंबी सूंड़ हमारे लिए कौतूहल की विषय होती है. हाथियों को लेकर हम बहुत कुछ जानते हैं. लेकिन अब भी बहुत सी बातें ऐसी हैं जिनके बारे में शायद आपको जानकारी नहीं होगी. अपने इस आर्टिकल के जरिए हम ऐसी ही जानकारी देंगे.
इतनी बार निकलते हैं हाथी के दांत
हाथी के दांतों को लेकर एक खास बात है. उसके जीवन काल दांत एक या दो बार नहीं बल्कि उससे भी ज्यादा बार निकलते हैं. एक हाथी के जीवन काल में 6 बार दांत निकलते हैं. जहां तक उसके दांतों की संख्या की बात है उसके कुल 26 दांत होते हैं.
गजदंत दांत होते हैं बहुमूल्य
हाथी के मुंह से बाहर निकले दो दांतों को गजदंत दांत कहते हैं. ये दांत बहुत बेशकीमती होते हैं. गजदंत से तरह-तरह के आभूषण और तमाम दूसरी चीजें बनाई जाती हैं. इसकी वजह से हाथियों का बड़े पैमाने पर शिकार किया जाने लगा. यही कारण है कि हाथी दांत के व्यापार पर प्रतिबंध लगा दिया.
बहुत खास जानवर है हाथी
हाथी अपने आप में बेहद खास जानवर है. हिंदू धर्म में इसका खास महत्व महत्व है और यह आस्था का प्रतीक भी है. वैसे भी हिंदू धर्म की यह विशेषता रही है कि इसमें प्रकृति और जीवों को पूजा जाता है जो दिखाता है कि प्राचीन भारतीय लोग किस कदर प्रकृति के प्रति समर्पित थे. जहां तक हाथी के भोजन के बात है प्रजाति के रूप में हाथी आमतौर पर शाकाहारी ही होता है और फल, पत्तियां, टहनियां, जड़ वगैरह खाता है. हाथी की एक बहुत अनोखी खासियत है कि जब भी धरती पर भूकंप आता है उसे इंसानों से काफी पहले ही महसूस हो जाता है.
ये भी पढ़ें-