अपने खून से पेंटिंग बनाता है ये आर्टिस्ट, साल भर में निकलवाता है 2 लीटर खून
एलिटो सर्का अपनी पेंटिंग्स में सिर्फ अपना ही खून इस्तेमाल करते हैं, इसके लिए वो हर तीन महीने पर अपना 500 मिली लीटर खून निकलवाते हैं. यानी सालभर में कुल 2 लीटर खून सर्का निकलवा देते हैं.
![अपने खून से पेंटिंग बनाता है ये आर्टिस्ट, साल भर में निकलवाता है 2 लीटर खून elito circa makes paintings with his blood removes 2 liters of blood in a year अपने खून से पेंटिंग बनाता है ये आर्टिस्ट, साल भर में निकलवाता है 2 लीटर खून](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/10/d8da3e615abb7b290741c16cf6c3ade61673362501862617_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
आपने दुनिया में तरह-तरह की पेंटिंग देखी होंगी. कुछ बेशकीमती होंगी... तो कुछ इतनी एंटीक होंगी कि उनका मोल लगाना ही मुश्किल है. लेकिन क्या आपने कभी ऐसी पेंटिंग देखी है, जिसे खून से बनाया गया है. जी हां! हम मजाक नहीं कर रहे हैं. सचमुच में आज के समय में एक ऐसा आर्टिस्ट है जो अपने ही खून से अपनी पेंटिंग बनाता है. यह कारनामा फिलीपींस के एक कैनवस आर्टिस्ट एलिटो सर्का ने किया है. आज इस आर्टिकल में हम आपको उन्हीं के बारे में बताएंगे.
कौन हैं एलिटो सर्का
रॉयटर्स के रिपोर्ट के मुताबिक, एलिटो सर्का फिलीपींस के एक कैनवस आर्टिस्ट हैं, जिन्होंने विश्व रिकॉर्ड बनाने की चाह में अपने खून का इस्तेमाल करके कई पेंटिंग्स बनाई हैं. इनका जन्म 28 जनवरी 1970 में हुआ था. शुरुआती दौर में इन्होंने पहले टमाटरों के इस्तेमाल से पेंटिंग बनाई, लेकिन जब इन्हें लगा कि लोगों का उस पर ध्यान नहीं जा रहा है तो उन्होंने अपनी पेंटिंग बनाने के लिए अपने खून का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया.
खून से पेंटिंग क्यों बनाते हैं
जब इस आर्टिस्ट से लोगों ने सवाल पूछा कि आखिरकार यह खून से पेंटिंग क्यों बनाते हैं तो सर्का नहीं इसका जवाब देते हुए कहा, "हर बार जब भी मुझे चोट लगती है तो मैं पेंटिंग्स में अपने खून का इस्तेमाल करता हूं, क्योंकि पेंटिंग से खून के धब्बे हटाना मुश्किल होता है. इसके साथ ही मेरी पेंटिंग्स मेरे लिए बहुत मायने रखती हैं और अगर वह मेरे खून से बनी हैं तो इसका मतलब उनमें मेरा डीएनए है. यही वजह है कि मैं अपनी पेंटिंग्स में अपने ही खून का इस्तेमाल करता हूं."
कितना खून निकालते हैं अपने शरीर से
एलिटो सर्का अपनी पेंटिंग्स में सिर्फ अपना ही खून इस्तेमाल करते हैं, इसके लिए वो हर तीन महीने पर अपना 500 मिली लीटर खून निकलवाते हैं. यानी सालभर में कुल 2 लीटर खून सर्का निकलवा देते हैं. यहां तक कि अब अपनी पेंटिंगों में अपने खून के इस्तेमाल के लिए उन्होंने खून को स्टोर करना भी शुरू कर दिया है. वह अब खून निकलवा कर उसे अपने स्टूडियो में रखे कोल्ड स्टोरेज में स्टोर कर लेते हैं.
ये भी पढ़ें: यहां खुलने वाला है दुनिया का पहला रोबोट कैफै, एक भी इंसान नहीं करेगा काम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)