(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Cobra Venom: कितने में बिकता है कोबरा का 10 ग्राम जहर? करोड़ों-अरबों का है ये नशे का बाजार
Elvish Yadav FIR: कोबरा बाइट के बाद इंसान का जिंदा रह पाना काफी मुश्किल होता है, लेकिन इंसान इसी के जहर का इस्तेमाल कर नशा करते हैं. इसे पहले प्रोसेस किया जाता है और जहर को कम करते हैं.
Elvish Yadav FIR: पहले यू-ट्यूब और फिर बिग बॉस की ट्रॉफी जीतकर मशहूर हुए एल्विश यादव एक बार फिर विवादों में हैं. एल्विश पर आरोप लगा है कि वो पार्टियों में कोबरा जैसे जहरीले सांपों के जहर की सप्लाई करने में शामिल थे, इस मामले में उनके खिलाफ नोएडा में एफआईआर दर्ज हुई है. ये पहला मामला नहीं है जब सांपों की तस्करी और इनके जहर से नशा करने की बात सामने आई हो, इससे पहले भी कई बार ऐसे मामले सामने आ चुके हैं. आज हम आपको बता रहे हैं कि कोबरा के जहर का बाजार कितना बड़ा है और इसके जहर का एक ग्राम कितने रुपये तक बिकता है.
जमकर होती है तस्करी
भारत में कई तरह के कोबरा पाए जाते हैं, जिनका जहर भी काफी ज्यादा और खतरनाक होता है. कोबरा बाइट के बाद इंसान का जिंदा रह पाना काफी मुश्किल होता है, क्योंकि कुछ ही मिनटों में इसका जहर शरीर में रिएक्ट करता है और इंसान की दर्दनाक मौत हो जाती है. इसी जहर का इस्तेमाल नशा करने के लिए भी किया जाता है, जिसकी वजह से ही ऐसे जहरीले सांपों की तस्करी होती है.
कितना बड़ा है बाजार?
कोबरा और ऐसे ही जहरीले सांपों का बाजार काफी ज्यादा बड़ा है, इनके जहर की डिमांड मार्केट में लगातार बढ़ रही है. कोबरा के एक ग्राम जहर की कीमत 4 हजार रुपये से लेकर 26 हजार तक है. ये रेट कोबरा के जहरीले होने पर तय होता है, जितना जहरीला कोबरा होता है उतना ही ज्यादा रेट भी होता है. इंटरनेशनल मार्केट में इसकी कीमत कई गुना होती है. यानी एक लीटर जहर की कीमत कई करोड़ रुपये तक हो सकती है.
दरअसल कोबरा के जहर को नशे के तौर पर लेने से पहले इसे प्रोसेस किया जाता है, इसे उस लेवल तक लाया जाता है, जिससे इंसान की मौत न हो. इसे लेने पर इंसान नशे में डूब जाता है और ज्यादा लेने पर उसकी मौत भी हो सकती है. करीब 200 कोबरा से एक लीटर जहर निकलता है.
ये भी पढ़ें - धरती पकड़ के नाम दर्ज है सबसे ज्यादा बार चुनाव लड़ने का रिकॉर्ड, कभी नहीं मिली जीत