Elvish Yadav: स्नेक बाइट का नशा कैसा होता है, जानिए इससे शरीर पर क्या प्रभाव पड़ता है
Elvish Yadav: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और बिगबॉस विनर एल्विश यादव पर नोएडा के सेक्टर 49 में एफआईआर दर्ज हुई है. उन पर आरोप है कि वो प्राइवेट पार्टियों में स्नेक बाइट प्रोवाइड कराते हैं.
एल्विश यादव जिन्हें आप सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और बिगबॉस विनर के तौर पर जानते हैं उनके खिलाफ नोएडा के सेक्टर 49 में एफआईआर दर्ज हुई है. उन पर आरोप है कि वो पार्टियों और क्लबों में सांपों की बाइट यानी स्नेक बाइट प्रोवाइड कराते हैं. अब सवाल उठता है कि आखिर लोग नशे के लिए सांपों से क्यों कटवाते हैं. स्नेक बाइट के बाद शरीर में कैसा बदलाव होता है और इसका नशा कितनी देर तक के लिए होता है.
कैसा होता है इसका नशा
चंडीगढ़ के पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन ऐंड रीसर्च के शोधकर्ताओं ने हाल ही में स्नेक बाइट लेने वाले लोगों पर एक अध्ययन किया था. इसमें उन्होंने दो लड़कों पर नजर रखी और देखा कि स्नेक बाइट लेने वाले इन लड़कों के शरीर में इसका क्या प्रभाव होता है. खबरों की मानें तो जब कोई स्नेक बाइट का नशा करता है तो सांप के काटते ही सबसे पहले उसे एक झटका महसूस होता है. इसके बाद धीरे-धीरे सब धुंधला हो जाता है. इसका नशा करने वाले बताते हैं कि स्नेक बाइट लेने के बाद एक घंटे तक वह पूरी तरह से सुन्न रहते हैं. आपको बता दें, कई बार लोगों की इस नशे के चक्कर में मौत भी हो जाती है.
कब तक शरीर पर रहता है इसका प्रभाव
इंटरनेट पर जब हमने इससे जुड़ी जानकारी तलाशी तो कई जगह हमें ये लिखा मिला कि इसका नशा लेने के बाद शरीर पर इसका हैंगओवर कम से कम पांच दिनों तक रहता है. पहले और दूसरे दिन तो इसका नशा काफी तेज होता है. ये नशा काफी खतरनाक होता है, यही वजह है कि भारत समेत दुनिया के कई देशों में ये गैरकानूनी है. अगर कोई ये नशा करता पकड़ा जाए तो उसे सजा भी हो सकती है. एल्विश यादव पर अगर आरोप सिद्ध होते हैं तो उन्हें भी सजा होगी.
ये भी पढ़ें: Cobra Venom: कितने में बिकता है कोबरा का 10 ग्राम जहर? करोड़ों-अरबों का है ये नशे का बाजार