Helpline: कभी-कभी आप ऐसी मुसीबत में होते हैं जब तुरंत किसी की सहायता की जरूरत होती है. हो सकता है आप कहीं अपराधियों के बीच फंसे हैं या ये भी हो सकता है कि आपकी या आपके किसी करीबी और जानने वाले की सेहत बहुत खराब है. ऐसी स्थिति में कई बार हमें सूझता ही नहीं कि आखिर क्या किया जाए. इस तरह की समस्या का समाधान खुद केन्द्र सरकार और अलग-अलग राज्यों की सरकारों ने किया है. अपने इस आर्टिकल के जरिए हम आपको वो इमरजेंसी नंबर बताएंगे जो कभी भी आपके काम आ सकते हैं-
देशभर में काम आने वाले आपातकालीन नंबर-
केन्द्र सरकार के निर्देशों के अनुसार पूरे देश में आपातकालीन स्थिति के दौरान सहायता के लिए कुछ हेल्पलाइन नंबर हैं जिन्हें डायल करके आप तुरंत सहायता मांग सकते हैं. ये सभी नंबर बहुत महत्वपूर्ण हैं और जरूरी है कि आपात स्थिति में सहायता के लिए नागरिकों को ये नंबर याद हों.
- डायल 100: आपराधिक मामले में या अपराधियों से संकट में घिरे होने की स्थिति में इस नंबर कॉल करने से तुरंत नजदीकी पुलिस से आपको सहायता मिलेगी.
- डायल 107: अगर कोई आपदा आई है तो आप तुरंत इस नंबर कॉल करके सहायता मांगे.
- डायल108: स्वास्थ्य संबंधी समस्या होने पर आप ये नंबर लगाकर तुरंत एंबुलेंस बुला सकते हैं.
- डायल 101: आग लगने की स्थिति में 101 पर कॉल करके आप फायर ब्रिगेड बुला सकते हैं.
- डायल 1091: महिलाओं के सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस नंबर को जारी किया गया. इसपर कॉल करके अपनी समस्या बताने पर महिलाओं को तुरंत सहायता मिलती है.
- डायल1098: बच्चों से संबंधित किसी भी समस्या के लिए आप इस नंबर पर कॉल कर सकते हैं.
- डायल112: इस नंबर पर कॉल करके आप अपनी सुरक्षा,अपराध और अन्य तमाम तरह की समस्याओं के दौरान मदद मांग सकते हैं.
यूपी में राज्य-स्तरीय हेल्पलाइन नंबर-
- महिला हेल्पलाइन- 1090
- चाइल्ड हेल्पलाइन-1098
- मुख्यमंत्री हेल्पलाइन- 1076
- यूपी महिला आयोग हेल्पलाइन-18001805220
- पुलिस-112
- फायर ब्रिगेड- 101
- यूपी टूरिज्म कस्टमर केयर- 0522-4004402
हरियाणा राज्य-स्तरीय हेल्पलाइन नंबर-
- आग और बचाव- 101
- चाइल्ड हेल्पलाइन- 1098
- महिला हेल्पलाइन-1091
- एंबुलेंस हेल्पलाइन- 108
- पुलिस हेल्पलाइन- 100
मध्य प्रदेश राज्य-स्तरीय हेल्पलाइन नंबर-
- एमपी सीएम हेल्पलाइन- 181
- महिला हेल्पलाइन-1090
- एंबुलेंस हेल्पलाइन- 108
- फायर ब्रिगेड-101
राजस्थान राज्यस्तरीय हेल्पलाइन नंबर-
- सीएम हेल्पलाइन नंबर-181
- फायर ब्रिगेड- 101
- पर्यटन हेल्पलाइन-01415110598
- महिला हेल्पलाइन-1090/1091
- चाइल्ड हेल्पलाइन- 1098
- एससी-एसटी हेल्पलाइन- 18001806025
ये भी पढ़ें-