प्रवर्तन निदेशालय यानी ED पिछले कुछ सालों से लगातार चर्चा में है. ईडी ने अब तक देशभर के कई बड़े नेताओं और कारोबारियों पर शिकंजा कसा है और गिरफ्तारियां हुई हैं. ताजा मामला आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह से जुड़ा है, जिन्हें पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है. ईडी अधिकारी उनके घर पहुंचे और कई घंटे तक पूछताछ की, जिसके बाद अब वो ईडी की हिरासत में हैं. ऐसे में ईडी को लेकर लोग गूगल पर कई तरह के सवाल पूछ रहे हैं. जिनमें एक ये भी है कि ईडी अफसर बनने के लिए क्या करना होता है और इसमें सैलरी कितनी मिलती है. 


कौन सी परीक्षा के तहत होती है नियुक्ति?
एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट हर साल अलग-अलग तरह की वेकेंसी निकालता है. जिसमें एनफोर्समेंट अधिकारी की वेकेंसी भी होती है. ये परीक्षा SSC-CGL के तहत होती है. परीक्षा दो स्तर पर होती है. इसके बाद रैंकिंग के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाता है. इन पदों पर नियुक्ति के बाद काफी अच्छा सैलरी पैकेज भी मिलता है और ईडी के अलग-अलग दफ्तरों में नियुक्ति मिलती है. 


क्या है सैलरी पैकेज?
ईडी में कई अलग-अलग पदों पर भर्तियां होती हैं. ईडी की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक स्पेशल डायरेक्टर ऑफ एनफोर्समेंट के लिए 37400 से 67000 तक की सैलरी के साथ 8700 तक का ग्रेड पे दिया जाता है. इसके अलावा असिस्टेंट एनफोर्समेंट ऑफिसर को लेवल-7 के तहत 44900 से लेकर 142400 तक का वेतन दिया जाता है. इसी तरह बाकी पदों के लिए भी अलग-अलग वेतनमान दिया जाता है. 


क्या काम करती है ईडी?
ईडी यानी एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट का काम मनी लॉन्ड्रिंग की निगरानी करना और इसे रोकना है. मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े तमाम मामलों में ईडी कार्रवाई करती है. तमाम बड़े भ्रष्टाचार के मामले में ईडी केस दर्ज करती है और इसमें किसे किसके जरिए पैसा पहुंचाया गया ये सब जांच कर आरोपियों को गिरफ्तार करती है. 



ये भी पढ़ें: साहस से भरी है शिवाजी के 'वाघ नख' की कहानी? भारत वापस आ रहे इस इतिहास को कितना जानते हैं आप